ETV Bharat / sports

UFC: मेवेदर ने मैकग्रेगर पर तंज कसते हुए कहा, मैं इंतजार करूंगा! - मैकग्रेगर

मेवेदर ने लिखा, "अगर मैं गलत नहीं हूं, तो आपने माइक टायसन को नहीं बताया कि अगर हम दूसरी बार लड़ते तो आप मुझे हरा सकते थे? अब तुम संन्यास ले रहे हो! मैंने सोचा कि तुम सर्वश्रेष्ठ को हराना चाहते थे? खैर, अगर आप फिर से वापसी करते हैं तो मैं आपको फिर से हराने का इंतजार करूंगा."

floyd mayweather and Conor mcgregor
floyd mayweather and Conor mcgregor
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:14 PM IST

लास वेगास: दिग्गज मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर ने यूएफसी फाइटर कोनोर मैकग्रेगर पर कटाक्ष किया है. बता दें कि कोनोर मैकग्रेगर ने हाल ही में पेशेवर खेल से संन्यास की घोषणा की थी. मैकग्करेगर द्वारा की गई इस घोषणा ने सबको चौंका दिया है.

मेवेदर ने अपने करियर का अंत करने का फैसला लेने के लिए मैकग्रेगर की आलोचना की. लेकिन साथ ही उन्होंने मैकग्रेगर को चेताते हुए कहा है कि अगर अब भी वो लौटने का फैसला करते हैं तो वो उन्हें फिर से हराने का इंतजार करेंगे.

अमेरिकी मुक्केबाज ने 2017 में 10 राउंड के एक मैच में मैकग्रेगर को मात दी थी.मैकग्रेगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने कहा था, " हैप्पी रिटायरमेंट डैडी."मेवेदर ने उनके इस फोटो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "अगर मैं गलत नहीं हूं, तो आपने माइक टायसन को नहीं बताया कि अगर हम दूसरी बार लड़ते तो आप मुझे हरा सकते थे? अब तुम संन्यास ले रहे हो! मैंने सोचा कि तुम सर्वश्रेष्ठ को हराना चाहते थे? खैर, अगर आप फिर से वापसी करते हैं तो मैं आपको फिर से हराने का इंतजार करूंगा."ये पहली बार नहीं है जब मैकग्रेगर ने संन्यास लेने का फैसला किया है. वो इससे पहले, दो बार संन्यास की घोषणा कर चुके थे.मैकग्रेगर ने इसी साल जनवरी में अपना पिछला मुकाबला लड़ा था जब उन्होंने अमेरिकन फाइटर डोनाल्ड सेरोन को नॉकआउट कर दिया था.

बता दें कि मैकग्रेगर और मेवेदर खेल के इतिहास की सबसे बड़ी औऱ सबसे महंगी फाइट में एक दूसरे के आमने-सामने आए थे जिसमें मेवेदर ने मैकग्रेगर को हराया था.

लास वेगास: दिग्गज मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर ने यूएफसी फाइटर कोनोर मैकग्रेगर पर कटाक्ष किया है. बता दें कि कोनोर मैकग्रेगर ने हाल ही में पेशेवर खेल से संन्यास की घोषणा की थी. मैकग्करेगर द्वारा की गई इस घोषणा ने सबको चौंका दिया है.

मेवेदर ने अपने करियर का अंत करने का फैसला लेने के लिए मैकग्रेगर की आलोचना की. लेकिन साथ ही उन्होंने मैकग्रेगर को चेताते हुए कहा है कि अगर अब भी वो लौटने का फैसला करते हैं तो वो उन्हें फिर से हराने का इंतजार करेंगे.

अमेरिकी मुक्केबाज ने 2017 में 10 राउंड के एक मैच में मैकग्रेगर को मात दी थी.मैकग्रेगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने कहा था, " हैप्पी रिटायरमेंट डैडी."मेवेदर ने उनके इस फोटो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, "अगर मैं गलत नहीं हूं, तो आपने माइक टायसन को नहीं बताया कि अगर हम दूसरी बार लड़ते तो आप मुझे हरा सकते थे? अब तुम संन्यास ले रहे हो! मैंने सोचा कि तुम सर्वश्रेष्ठ को हराना चाहते थे? खैर, अगर आप फिर से वापसी करते हैं तो मैं आपको फिर से हराने का इंतजार करूंगा."ये पहली बार नहीं है जब मैकग्रेगर ने संन्यास लेने का फैसला किया है. वो इससे पहले, दो बार संन्यास की घोषणा कर चुके थे.मैकग्रेगर ने इसी साल जनवरी में अपना पिछला मुकाबला लड़ा था जब उन्होंने अमेरिकन फाइटर डोनाल्ड सेरोन को नॉकआउट कर दिया था.

बता दें कि मैकग्रेगर और मेवेदर खेल के इतिहास की सबसे बड़ी औऱ सबसे महंगी फाइट में एक दूसरे के आमने-सामने आए थे जिसमें मेवेदर ने मैकग्रेगर को हराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.