हैदराबाद: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज आज (28 जुलाई) इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है. आज कॉमनवेल्थ की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दल भी शामिल होगा. इसमें दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु के साथ हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया गया है.
बता दें, इस बार हर देश से ध्वजवाहक के रूप में एक महिला और एक पुरुष एथलीट को मौका मिलेगा. इस बात की जानकारी बर्मिंघम कॉमनवेल्थ संघ ने पहले ही सभी देशों को दे दी है. यही वजह भी है कि पीवी सिंधु के बाद दूसरे भारतीय ध्वजवाहक के रूप में मनप्रीत को चुना गया.
-
Get ready to catch #TeamIndia live in action starting tomorrow 🏟️
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Catch the thrilling action of CWG @birminghamcg22 on @ddsportschannel & @SonyLIV and don't forget to put on your cheering hats🤩#Cheer4India
Stay tuned!#IndiaTaiyaarHai#India4CWG2022@PMOIndia @ianuragthakur pic.twitter.com/7uS9bcatTV
">Get ready to catch #TeamIndia live in action starting tomorrow 🏟️
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2022
Catch the thrilling action of CWG @birminghamcg22 on @ddsportschannel & @SonyLIV and don't forget to put on your cheering hats🤩#Cheer4India
Stay tuned!#IndiaTaiyaarHai#India4CWG2022@PMOIndia @ianuragthakur pic.twitter.com/7uS9bcatTVGet ready to catch #TeamIndia live in action starting tomorrow 🏟️
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2022
Catch the thrilling action of CWG @birminghamcg22 on @ddsportschannel & @SonyLIV and don't forget to put on your cheering hats🤩#Cheer4India
Stay tuned!#IndiaTaiyaarHai#India4CWG2022@PMOIndia @ianuragthakur pic.twitter.com/7uS9bcatTV
इस बार 200 से ज्यादा भारतीय एथलीट्स कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होंगे. आइए आपको बताते हैं कि आप यह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी कब, कहां और किस तरह देख पाएंगे...
यह भी पढ़ें: CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे सिंधु और मनप्रीत
यहां जानें कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी जरूरी बातें...
- कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी इंग्लैंड में बर्मिंघम शहर के एलेक्जेंडर स्टेडियम में होगी.
- यह सेरेमनी आज (28 जुलाई) भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से देख सकते हैं.
- कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी को टीवी पर देखने के लिए भारतीय फैन्स को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल देखना होगा.
- ब्रॉडकास्टर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 को भारत में लाइव कवरेज करेंगे.
- इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज 28 जुलाई से हो रहा है, जो 8 अगस्त तक चलेंगे.
- भारत अक्सर कॉमनवेल्थ गेम्स में बेहतर प्रदर्शन करता है और टॉप-3 में जगह बनाता है.
- इस बार भी भारत को यहां इतिहास रचे जाने की उम्मीद है.
- नीरज चोपड़ा और मेरीकॉम की गैरमौजूदगी में इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, रवि दहिया, निकहत ज़रीन, मनिका बत्रा समेत अन्य कई प्लेयर्स से गोल्ड मेडल की उम्मीदें हैं.