बर्मिंघम: भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने युगांडा के डेनियल वनागलिया को हराकर पुरुष एकल अभियान की शुरुआत की और गुरुवार को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों के 16वें चरण में पहुंच गए. अपने 32वें राउंड के मैच में श्रीकांत ने अपना मैच 21-9, 21-9 से जीत लिया. इस मैच में भारतीय खिलाड़ी का दबदबा रहा और उन्होंने वनागलिया को फायदा उठाने का मौका बमुश्किल दिया. नतीजतन, उन्होंने दो सीधे गेम के भीतर मैच को सील कर दिया.
सीडब्ल्यूजी 2018 में रजत पदक विजेता श्रीकांत शुक्रवार को अपना राउंड ऑफ 16 मैच खेलेंगे. इससे पहले, इक्का-दुक्का भारतीय शटलर और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने गुरुवार को बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में महिला एकल प्रतियोगिता के अगले दौर में पहुंचने के लिए अपने 32 मैच के दौर में मालदीव की फातिमथ नाबाहा को हरा दिया.
-
#Badminton Update 🚨
— SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Men's Singles Round of 32
🇮🇳's @srikidambi defeats Daniel (UGA) (21-9, 21-9)
He now advances to the Round of 16 🏸
All the best Champ 👍#Cheer4India pic.twitter.com/T7eOKotWId
">#Badminton Update 🚨
— SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2022
Men's Singles Round of 32
🇮🇳's @srikidambi defeats Daniel (UGA) (21-9, 21-9)
He now advances to the Round of 16 🏸
All the best Champ 👍#Cheer4India pic.twitter.com/T7eOKotWId#Badminton Update 🚨
— SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2022
Men's Singles Round of 32
🇮🇳's @srikidambi defeats Daniel (UGA) (21-9, 21-9)
He now advances to the Round of 16 🏸
All the best Champ 👍#Cheer4India pic.twitter.com/T7eOKotWId
सिंधु ने सिर्फ दो गेम के भीतर जीत के रास्ते पर अपना रैकेट घुमाया. उन्होंने मैच पर 21-4, 21-11 से कब्जा किया. पहला मैच बेहद एकतरफा रहा और सिंधु ने बिना पसीना बहाए इसे जीत लिया. मालदीव की खिलाड़ी के लिए दूसरा गेम बेहतर रहा, लेकिन सिंधु ने और भी बेहतर करते हुए दूसरा गेम 21-11 से अपने नाम कर लिया. विशेष रूप से, सिंधु और श्रीकांत CWG 2022 में रजत पदक जीतने वाली भारतीय मिश्रित बैडमिंटन टीम का हिस्सा थे. भारतीय बैडमिंटन टीम ने मंगलवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मिक्स्ड ग्रुप मैच में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: हिमा दास 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में पहुंचीं, पीवी सिंधु भी जीतीं
भारतीय बैडमिंटन मिश्रित टीम को मलेशिया के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा और उसे रजत से संतोष करना पड़ा. केवल सिंधु महिला एकल मैच में मलेशिया के खिलाफ शिखर संघर्ष में जीत हासिल करने में सफल रही. रात 10:00 बजे आकर्षी कश्यप 32 मैच के महिला एकल दौर में पाकिस्तान की महूर शहजाद के खिलाफ कार्रवाई करेंगी.