ETV Bharat / sports

CWG 2022, Day 1 Live: सिंधु ने पाकिस्तान की माहूर शहजाद को 21-7, 21-6 से हराया, हॉकी टीम को मिली जीत - Birmingham

राष्ट्रमंडल खेलों 2022 का आगाज हो चुका है. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.

CWG  CWG 2022  CWG Live Score  CWG 2022 Live Score  Commonwealth Games 2022  CWG 2022 India Schedule  CWG 2022 India  India at CWG 2022  India at Commonwealth Games  Birmingham  Birmingham 2022 Live
CWG CWG 2022 CWG Live Score CWG 2022 Live Score Commonwealth Games 2022 CWG 2022 India Schedule CWG 2022 India India at CWG 2022 India at Commonwealth Games Birmingham Birmingham 2022 Live
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 8:39 PM IST

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेलों का आज पहला दिन है. स्विमिंग में श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.

  • मिक्स्ड टीम इवेंट के तीसरे मैच में महिला सिंगल्स में भारत की पीवी सिंधु ने पाकिस्तान की माहूर शहजाद को लगातार गेमों में हरा दिया. पहला गेम सिंधु ने 21-7 से जीता. वहीं, दूसरे गेम में सिंधु ने माहूर को 21-6 से आसानी से हराया. भारतीय टीम मिक्स्ड टीम इवेंट में 3-0 से आगे है. इससे पहले मिक्स्ड डबल्स में पहला मैच भारत ने 21-9, 21-12 से जीता. अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी ने पाकिस्तान के इरफान और गजाला की जोड़ी को हराया था. वहीं, दूसरे मैच में मेन्स सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने 21-7, 21-12 से हरा दिया.
  • भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार शुरुआत की है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में घाना को 5-0 से हरा दिया. भारत के लिए गुरजीत कौर ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. वहीं नेहा गोयल, संगीता कुमारी और सलिमा टेटे ने भी स्कोर किया. अब भारतीय महिला टीम शनिवार (30 जुलाई) को वेल्स के खिलाफ अपने दूसरे ग्रुप मैच में उतरेगी.
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट में अपने पहले मुकाबले में ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को तीन विकेट से हराया है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर एक ओवर रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए गार्डनर ने नाबाद 52 रन बनाए.
  • पुरुष टेबल टेनिस टीम इवेंट के ग्रुप 3 के मैच में भारत ने बारबाडोस के खिलाफ 3-0 की जीत हासिल की. डबल्स मैच में पहले हरमीत देसाई और जी साथियान ने बारबाडोस के केविन फार्ले और टायरेस नाइट के खिलाफ 11-9, 11-9 11-4 से जीत दर्ज की. फिर पुरुष एकल में अचंता शरथ कमल ने रेमन मैक्सवेल के खिलाफ 11-5, 11-3, 11-3 से जीत दर्ज की. तीसरे मैच में साथियान ज्ञानशेखरन ने टाइरीज नाइट को 11-4, 11-4, 11-5 से हरा दिया.
  • ऑस्ट्रेलिया ने 42.222 के समय के साथ राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया. इंग्लैंड 43.296 के समय के साथ फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा. न्यूजीलैंड और कनाडा तीसरे और चौथे स्थान पर रहे. दोनों के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा. क्वॉलीफाइंग राउंड में भारतीय टीम 44.702 के समय के साथ छठे स्थान पर रही. टीम में वाई रोजित सिंह, डेविड बेकहम और रोनाल्डो लैटनजम शामिल हैं.
  • बॉक्सिंग में 63 किलोग्राम भारवर्ग में राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में भारत के शिव थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान बलूच को करारी शिकस्त दी. शिव थापा ने सुलेमान को 5-0 से हराया.
  • भारत के आदर्श एमएस और विश्वनाथ यादव 30वें और 33वें स्थान पर रहे. इंग्लैंड के एलेक्स यी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला स्वर्ण पदक जीता. यी ने ओलंपिक में रजत पदक जीता था. न्यूजीलैंड के हेडन वाइल्ड ट्रायथलॉन मेन्स इंडिविजुअल में दूसरे स्थान पर रहे. वाइल्ड ओलंपिक में कांस्य पदक जीत पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हॉसर ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
  • अच्छी शुरुआत के बाद मयूरी लुटे, त्रियशा पॉल और शुशिकला अगाशे ने महिला टीम स्प्रिंट में 51.433 सेकेंड का समय निकाला, लेकिन यह पदक दौर के लिए क्वॉलीफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं था. न्यूजीलैंड, कनाडा, वेल्स और ऑस्ट्रेलिया ने अगले राउंड के लिए क्वॉलीफाई किया.
  • भारत की पुरुष साइकिलिंग टीम 4000 मीटर क्वॉलीफाइंग दौर में 4:12.865 के समय के साथ समाप्त हुई. के वेंकप्पा, दिनेश कुमार, अनंत नारायणन और विश्वजीत सिंह जैसे खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम छठे स्थान पर रही.
  • स्विमर श्रीहरि नटराज ने 54.68 सेकेंड के समय के साथ 100 मीटर बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया है.
  • स्विमिंग में भारत को निराशा हाथ लगी. साजन प्रकास पुरुष 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के हीट 6 में आठवें स्थान पर रहे. उन्होंने 25.01 सेकंड का समय निकाला. साजन सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे.
  • भारतीय पुरुष साइकिलिंग टीम ट्रैक पर उतरी. वेंकप्पा केंगालागुट्टी, दिनेश कुमार, अनंता नारायण और विश्वजीत सिंह ने क्वॉलीफाइंग राउंड में हिस्सा लिया. भारतीय टीम ने पुरुष 4000 मीटर परसुईट क्वॉलीफाइंग में 4:12:865 मिनट का समय निकाला. इस स्पर्धा में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें स्वर्ण पदक के लिए खेलेंगी. वहीं, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच कांस्य पदक का मैच होगा. भारत इस स्पर्धा में छठे स्थान पर रहा और पदक की दौड़ से बाहर हो गया.
  • भारत के कुशाग्र रावत ने स्विमिंग में अपनी दावेदारी पेश की है. वह पुरुषों के 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में हीट 3 में आठवें स्थान पर रहे. उन्होंने 3:57:45 का समय लिया.
  • लॉन बॉल के पुरुष ट्रिपल सेक्शनल प्ले के पहले राउंड में भारत को निराशा हाथ लगी है. उसे मजबूत न्यूजीलैंड ने 23-6 से बुरी तरह हरा दिया.
  • भारत ने टेबल टेनिस में शानदार शुरुआत की है. महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में हरा दिया है. टीम इवेंट के तीसरे मुकाबले में सृजा अकूला ने दानिशा पटेल को 11-5,11-3 और 11-6 से हराया. मनिका बत्रा ने इससे पहले भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई थी.

बर्मिंघम: राष्ट्रमंडल खेलों का आज पहला दिन है. स्विमिंग में श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.

  • मिक्स्ड टीम इवेंट के तीसरे मैच में महिला सिंगल्स में भारत की पीवी सिंधु ने पाकिस्तान की माहूर शहजाद को लगातार गेमों में हरा दिया. पहला गेम सिंधु ने 21-7 से जीता. वहीं, दूसरे गेम में सिंधु ने माहूर को 21-6 से आसानी से हराया. भारतीय टीम मिक्स्ड टीम इवेंट में 3-0 से आगे है. इससे पहले मिक्स्ड डबल्स में पहला मैच भारत ने 21-9, 21-12 से जीता. अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी ने पाकिस्तान के इरफान और गजाला की जोड़ी को हराया था. वहीं, दूसरे मैच में मेन्स सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने 21-7, 21-12 से हरा दिया.
  • भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार शुरुआत की है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में घाना को 5-0 से हरा दिया. भारत के लिए गुरजीत कौर ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. वहीं नेहा गोयल, संगीता कुमारी और सलिमा टेटे ने भी स्कोर किया. अब भारतीय महिला टीम शनिवार (30 जुलाई) को वेल्स के खिलाफ अपने दूसरे ग्रुप मैच में उतरेगी.
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट में अपने पहले मुकाबले में ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को तीन विकेट से हराया है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट गंवाकर एक ओवर रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए गार्डनर ने नाबाद 52 रन बनाए.
  • पुरुष टेबल टेनिस टीम इवेंट के ग्रुप 3 के मैच में भारत ने बारबाडोस के खिलाफ 3-0 की जीत हासिल की. डबल्स मैच में पहले हरमीत देसाई और जी साथियान ने बारबाडोस के केविन फार्ले और टायरेस नाइट के खिलाफ 11-9, 11-9 11-4 से जीत दर्ज की. फिर पुरुष एकल में अचंता शरथ कमल ने रेमन मैक्सवेल के खिलाफ 11-5, 11-3, 11-3 से जीत दर्ज की. तीसरे मैच में साथियान ज्ञानशेखरन ने टाइरीज नाइट को 11-4, 11-4, 11-5 से हरा दिया.
  • ऑस्ट्रेलिया ने 42.222 के समय के साथ राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया. इंग्लैंड 43.296 के समय के साथ फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा. न्यूजीलैंड और कनाडा तीसरे और चौथे स्थान पर रहे. दोनों के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा. क्वॉलीफाइंग राउंड में भारतीय टीम 44.702 के समय के साथ छठे स्थान पर रही. टीम में वाई रोजित सिंह, डेविड बेकहम और रोनाल्डो लैटनजम शामिल हैं.
  • बॉक्सिंग में 63 किलोग्राम भारवर्ग में राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में भारत के शिव थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान बलूच को करारी शिकस्त दी. शिव थापा ने सुलेमान को 5-0 से हराया.
  • भारत के आदर्श एमएस और विश्वनाथ यादव 30वें और 33वें स्थान पर रहे. इंग्लैंड के एलेक्स यी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला स्वर्ण पदक जीता. यी ने ओलंपिक में रजत पदक जीता था. न्यूजीलैंड के हेडन वाइल्ड ट्रायथलॉन मेन्स इंडिविजुअल में दूसरे स्थान पर रहे. वाइल्ड ओलंपिक में कांस्य पदक जीत पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हॉसर ने कांस्य पदक अपने नाम किया.
  • अच्छी शुरुआत के बाद मयूरी लुटे, त्रियशा पॉल और शुशिकला अगाशे ने महिला टीम स्प्रिंट में 51.433 सेकेंड का समय निकाला, लेकिन यह पदक दौर के लिए क्वॉलीफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं था. न्यूजीलैंड, कनाडा, वेल्स और ऑस्ट्रेलिया ने अगले राउंड के लिए क्वॉलीफाई किया.
  • भारत की पुरुष साइकिलिंग टीम 4000 मीटर क्वॉलीफाइंग दौर में 4:12.865 के समय के साथ समाप्त हुई. के वेंकप्पा, दिनेश कुमार, अनंत नारायणन और विश्वजीत सिंह जैसे खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम छठे स्थान पर रही.
  • स्विमर श्रीहरि नटराज ने 54.68 सेकेंड के समय के साथ 100 मीटर बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया है.
  • स्विमिंग में भारत को निराशा हाथ लगी. साजन प्रकास पुरुष 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के हीट 6 में आठवें स्थान पर रहे. उन्होंने 25.01 सेकंड का समय निकाला. साजन सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे.
  • भारतीय पुरुष साइकिलिंग टीम ट्रैक पर उतरी. वेंकप्पा केंगालागुट्टी, दिनेश कुमार, अनंता नारायण और विश्वजीत सिंह ने क्वॉलीफाइंग राउंड में हिस्सा लिया. भारतीय टीम ने पुरुष 4000 मीटर परसुईट क्वॉलीफाइंग में 4:12:865 मिनट का समय निकाला. इस स्पर्धा में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें स्वर्ण पदक के लिए खेलेंगी. वहीं, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच कांस्य पदक का मैच होगा. भारत इस स्पर्धा में छठे स्थान पर रहा और पदक की दौड़ से बाहर हो गया.
  • भारत के कुशाग्र रावत ने स्विमिंग में अपनी दावेदारी पेश की है. वह पुरुषों के 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में हीट 3 में आठवें स्थान पर रहे. उन्होंने 3:57:45 का समय लिया.
  • लॉन बॉल के पुरुष ट्रिपल सेक्शनल प्ले के पहले राउंड में भारत को निराशा हाथ लगी है. उसे मजबूत न्यूजीलैंड ने 23-6 से बुरी तरह हरा दिया.
  • भारत ने टेबल टेनिस में शानदार शुरुआत की है. महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले मैच में हरा दिया है. टीम इवेंट के तीसरे मुकाबले में सृजा अकूला ने दानिशा पटेल को 11-5,11-3 और 11-6 से हराया. मनिका बत्रा ने इससे पहले भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई थी.
Last Updated : Jul 29, 2022, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.