ETV Bharat / sports

बिग बाउट लीग: गुजरात ने पंजाब पैंथर्स को दी मात, टॉप पर बनाई जगह - गुजरात जायंट्स

गुजरात जायंट्स ने पंजाब पैंथर्स को 5-2 से हराया. इस जीत से गुजरात की टीम लीग में पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं पंजाब पैंथर्स दूसरे स्थान पर खिसक गई है.

बिग बाउट लीग
बिग बाउट लीग
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 8:15 AM IST

नई दिल्ली: अमित पंघल की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम काम्पलेक्स में जारी बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में मैरी कॉम की कप्तानी वाली पंजाब पैंथर्स को 5-2 से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही गुजरात ने अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. 15 लीग मैचों के इस टूर्नामेंट में इस जीत के बाद गुजरात के तीन मैचों में 14 अंक हो गए हैं और वह पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं पैंथर्स के तीन मैचों में से 12 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर खिसक गई है.

पैंथर्स के लिए मैरी कॉम और अनुभवी मुक्केबाज मनोज कुमार मैच जीतने में सफल रहे लेकिन बाकी के खिलाड़ियों की हार के कारण पैंथर्स जीत नहीं सकी.

मैरी कॉम
मैच के दौरान मैरी कॉम

चिराग ने किया उलटफेर

मैरी कॉम को उस समय झटका लगा जब 57 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में उनकी टीम के अब्दुलमलिक खालाकोव को गुजरात जाएंट्स के चिराग के हाथों चौंकाने वाली हार मिली.

अनुभवी आशीष कुमार ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में युवा मोहित को हराकर गुजरात को पूरे अंक दिला दिए. इसके बाद कप्तान पंघल ने पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के मैच में पी.एल. प्रसाद को हरा गुजरात को 3-0 से आगे कर दिया.

मैरी कॉम और मनोज ने पंजाब के लिए जीते मुकाबले

इसके बाद मैरी कॉम और मनोज ने अपने-अपने मुकाबले जीत पैंथर्स की वापसी की संभावनाओं को बरकरार रखा. मैरी कॉम ने राजेश नरवाल को मात दी, वहीं दुर्योधन सिंह नेगी ने मनोज को पहले राउंड में टक्कर दी लेकिन मनोज ने दूसरे और तीसरे राउंड में वापसी कर मैच अपने नाम किया.

सरिता और पूनम ने अपने टीम के खाते में अहम अंक डाले

पैंथर्स जानती थी कि उसके लिए यहां से भी राह आसान नहीं है क्योंकि अगले मुकाबले में गुजरात की सरिता देवी रिंग में होंगी. सरिता देवी ने महिलाओं के 60 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में मनीषा को मात दे गुजरात को 4-2 से आगे कर दिया.

आखिरी मुकाबले में गुजरात की पूनम पूनिया का सामना 57 किलोग्राम भारवर्ग में पैंथर्स की सपना से था। पूनम ने इस मैच को जीत अपनी टीम के खाते में अहम अंक डाला.

नई दिल्ली: अमित पंघल की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम काम्पलेक्स में जारी बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में मैरी कॉम की कप्तानी वाली पंजाब पैंथर्स को 5-2 से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही गुजरात ने अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. 15 लीग मैचों के इस टूर्नामेंट में इस जीत के बाद गुजरात के तीन मैचों में 14 अंक हो गए हैं और वह पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं पैंथर्स के तीन मैचों में से 12 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर खिसक गई है.

पैंथर्स के लिए मैरी कॉम और अनुभवी मुक्केबाज मनोज कुमार मैच जीतने में सफल रहे लेकिन बाकी के खिलाड़ियों की हार के कारण पैंथर्स जीत नहीं सकी.

मैरी कॉम
मैच के दौरान मैरी कॉम

चिराग ने किया उलटफेर

मैरी कॉम को उस समय झटका लगा जब 57 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में उनकी टीम के अब्दुलमलिक खालाकोव को गुजरात जाएंट्स के चिराग के हाथों चौंकाने वाली हार मिली.

अनुभवी आशीष कुमार ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में युवा मोहित को हराकर गुजरात को पूरे अंक दिला दिए. इसके बाद कप्तान पंघल ने पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के मैच में पी.एल. प्रसाद को हरा गुजरात को 3-0 से आगे कर दिया.

मैरी कॉम और मनोज ने पंजाब के लिए जीते मुकाबले

इसके बाद मैरी कॉम और मनोज ने अपने-अपने मुकाबले जीत पैंथर्स की वापसी की संभावनाओं को बरकरार रखा. मैरी कॉम ने राजेश नरवाल को मात दी, वहीं दुर्योधन सिंह नेगी ने मनोज को पहले राउंड में टक्कर दी लेकिन मनोज ने दूसरे और तीसरे राउंड में वापसी कर मैच अपने नाम किया.

सरिता और पूनम ने अपने टीम के खाते में अहम अंक डाले

पैंथर्स जानती थी कि उसके लिए यहां से भी राह आसान नहीं है क्योंकि अगले मुकाबले में गुजरात की सरिता देवी रिंग में होंगी. सरिता देवी ने महिलाओं के 60 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में मनीषा को मात दे गुजरात को 4-2 से आगे कर दिया.

आखिरी मुकाबले में गुजरात की पूनम पूनिया का सामना 57 किलोग्राम भारवर्ग में पैंथर्स की सपना से था। पूनम ने इस मैच को जीत अपनी टीम के खाते में अहम अंक डाला.

Intro:Body:

नई दिल्ली: अमित पंघल की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम काम्पलेक्स में जारी बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में मैरी कॉम की कप्तानी वाली पंजाब पैंथर्स को 5-2 से हरा दिया.



इस जीत के साथ ही गुजरात ने अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है. 15 लीग मैचों के इस टूर्नामेंट में इस जीत के बाद गुजरात के तीन मैचों में 14 अंक हो गए हैं और वह पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं पैंथर्स के तीन मैचों में से 12 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर खिसक गई है.



पैंथर्स के लिए मैरी कॉम और अनुभवी मुक्केबाज मनोज कुमार मैच जीतने में सफल रहे लेकिन बाकी के खिलाड़ियों की हार के कारण पैंथर्स जीत नहीं सकी.



चिराग ने किया उलटफेर



मैरी कॉम को उस समय झटका लगा जब 57 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में उनकी टीम के अब्दुलमलिक खालाकोव को गुजरात जाएंट्स के चिराग के हाथों चौंकाने वाली हार मिली.



अनुभवी आशीष कुमार ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में युवा मोहित को हराकर गुजरात को पूरे अंक दिला दिए. इसके बाद कप्तान पंघल ने पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के मैच में पी.एल. प्रसाद को हरा गुजरात को 3-0 से आगे कर दिया.



मैरी कॉम और मनोज ने पंजाब के लिए जीते मुकाबले



इसके बाद मैरी कॉम और मनोज ने अपने-अपने मुकाबले जीत पैंथर्स की वापसी की संभावनाओं को बरकरार रखा. मैरी कॉम ने राजेश नरवाल को मात दी, वहीं दुर्योधन सिंह नेगी ने मनोज को पहले राउंड में टक्कर दी लेकिन मनोज ने दूसरे और तीसरे राउंड में वापसी कर मैच अपने नाम किया.



सरिता और पूनम ने अपने टीम के खाते में अहम अंक डाले



पैंथर्स जानती थी कि उसके लिए यहां से भी राह आसान नहीं है क्योंकि अगले मुकाबले में गुजरात की सरिता देवी रिंग में होंगी. सरिता देवी ने महिलाओं के 60 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में मनीषा को मात दे गुजरात को 4-2 से आगे कर दिया.



आखिरी मुकाबले में गुजरात की पूनम पूनिया का सामना 57 किलोग्राम भारवर्ग में पैंथर्स की सपना से था। पूनम ने इस मैच को जीत अपनी टीम के खाते में अहम अंक डाला.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.