भुवनेश्वर : 15वें हॉकी विश्व का 40वां मैच चिली और फ्रांस के बीच होगा. दोनों के बीच मुकाबला राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 2 : 00 बजे खेला जाएगा. फ्रांस विश्व रैंकिंग में 12वें और चिली 23वें नंबर पर है. विश्व कप में दोनों पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. चिली ने विश्व कप में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है तो वहीं, फ्रांस ने एक मैच में जीत दर्ज की है.
हेड टू हेड
चिली और फ्रांस (Chile vs France) के बीच आज तक तीन मैच हुए हैं. इन तीनों में फ्रांस ने जीत दर्ज की है. दोनों के बीच पहला मुकाबला 18 जून 2019 को खेला गया था, जिसमें फ्रांस ने चिली को 3-0 से हराया था. दूसरा मैच दोनों ने 5 अक्टूबर 2021 को खेला था, जिसमें चिली को 4-2 से हार का सामना करना पड़ा. 6 अक्टूबर 2021 को खेले गए तीसरे मुकाबले में फ्रांस ने चिली के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई थी.
विश्व कप में प्रदर्शन
चिली अभी तक हॉकी विश्व कप (Hockey world cup) में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया है. उसने अपने खेले गए चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, फ्रांस ने अपने पांच मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज की है. उसे तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. चिली के कप्तान फर्नानाडो रेज (Fernando Rez) सहित पूरी टीम जीत के लिए संघर्ष कर रही है. फ्रांस के कप्तान विक्टर शार्लेट (Victor Charlotte) भी दूसरी जीत के लिए तरस रहे हैं.
चिली टीम
अराया ऑगस्टिन, जुआन परसेल, एड्रियन हेनरिकेज़, विसेंट गोनी, फ़र्नानाडो रेज (कप्तान), जोस माल्डोनाडो, मार्टिन रोड्रिग्ज, के गेस्वेन, एंड्रेस पिज़ारो, जुआन अमोरोसो, जोस हर्टाडो, फ़िलिप रेन्ज़, इग्नासियो कॉन्ट्राडो, रायमुंडो वालेंज़ुएला, एक्सल रिचर, एक्सल ट्रोन्कोसो , निल्स स्ट्रैबुची, फ्रेंको बेसेरा.
वैकल्पिक खिलाड़ी: ऑगस्टिन एमरोसो, विलियम एनोस.
कोच: जॉर्ज डबंच.
इसे भी पढ़ें- Malaysia vs Japan : जापान नहीं जीता एक भी मैच, जारी है सम्मान की लड़ाई
फ्रांस टीम
आर्थर थिफ़्री, माटेओ डेसगौइलन, पीटर वैन स्ट्रैटन, स्टैनिस्लास ब्रानिकी, गैसपार्ड ज़ेवियर, साइमन मार्टिन-ब्रिसैक, ब्लेज़ रोगो, विक्टर लॉकवुड, चार्ल्स मैसन, गैसपार्ड बॉमगार्टन, फ़्राँस्वा गोएट, नोए जौइन, जीन-बैप्टिस्ट फोर्गेस, एलियट कर्टी, एटिएन टाइनेवेज़, विक्टर शार्लेट (कप्तान), ब्रीयूक डेलेमाज्योर, एडगर रेनॉड.
वैकल्पिक खिलाड़ी: कोरेंटिन सेलियर, टिमोथी क्लेमेंट.
कोच: फ्रेड सोएज.