ETV Bharat / sports

'बदले नियमों ने एफ-1 को और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बना दिया है' - Change rules have made F-1 more competitive SAYS CARLOS SEINZ

स्पेन के फॉर्मूला-1 ड्राइवर कार्लोस सेंज का मानना है कि बदले नियमों के कारण पोडियम हासिल करने काफी मुश्किल हो गया है.

CALSO
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 5:41 PM IST

साउ पाउलो : स्पेन के ड्राइवर कार्लोस सेंज (मैक्लारेन) ने कहा है कि फॉर्मूला-1 में नए नियमों के बाद पोडियम हासिल करना पहले से ज्यादा संभव लगने लगा है. उन्होंने कहा कि 2021 के लिए बदले गए नियम से शीर्ष-3 टीम मर्सिडीज, फेरारी और रेडबुल के अलावा बाकी टीमों को भी मौका मिलेगा.

ब्राजीलियन ग्रां प्री से पहले कार्लोस ने कहा, "इस समय, फॉर्मूला-1 में पोडियम हासिल करने का सपना देखना भी काफी मुश्किल है."

कार्लोस सेंज
कार्लोस सेंज
कार्लोस ने कहा, "इसका मतलब ये नहीं है कि मैं हर रेस में बेहतर से बेहतर स्थान हासिल करने की कोशिश नहीं करूंगा, लेकिन फॉर्मूला-1 के मौजूदा सिस्टम में शीर्ष-3 टीमें काफी आगे हैं."

ये भी पढ़े- कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग को जोड़ने का कोई मतलब नहीं: सीजीएफ प्रमुख

कार्लोस ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य बाकी के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ बनना है.

उन्होंने कहा, "मैं छठे, सातवें,आठवें स्थान पर रहना पसंद करूंगा और अगले साल भी यही करने की कोशिश करूंगा. इस समय यही स्थान हैं जिनके लिए हम लड़ सकते हैं."

साउ पाउलो : स्पेन के ड्राइवर कार्लोस सेंज (मैक्लारेन) ने कहा है कि फॉर्मूला-1 में नए नियमों के बाद पोडियम हासिल करना पहले से ज्यादा संभव लगने लगा है. उन्होंने कहा कि 2021 के लिए बदले गए नियम से शीर्ष-3 टीम मर्सिडीज, फेरारी और रेडबुल के अलावा बाकी टीमों को भी मौका मिलेगा.

ब्राजीलियन ग्रां प्री से पहले कार्लोस ने कहा, "इस समय, फॉर्मूला-1 में पोडियम हासिल करने का सपना देखना भी काफी मुश्किल है."

कार्लोस सेंज
कार्लोस सेंज
कार्लोस ने कहा, "इसका मतलब ये नहीं है कि मैं हर रेस में बेहतर से बेहतर स्थान हासिल करने की कोशिश नहीं करूंगा, लेकिन फॉर्मूला-1 के मौजूदा सिस्टम में शीर्ष-3 टीमें काफी आगे हैं."

ये भी पढ़े- कॉमनवेल्थ गेम्स में शूटिंग को जोड़ने का कोई मतलब नहीं: सीजीएफ प्रमुख

कार्लोस ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य बाकी के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ बनना है.

उन्होंने कहा, "मैं छठे, सातवें,आठवें स्थान पर रहना पसंद करूंगा और अगले साल भी यही करने की कोशिश करूंगा. इस समय यही स्थान हैं जिनके लिए हम लड़ सकते हैं."

Intro:Body:

'बदले नियमों ने एफ-1 को और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बना दिया है'





 



स्पेन के फॉर्मूला-1 ड्राइवर कार्लोस सेंज का मानना है कि बदले नियमों के कारण पोडियम हासिल करने काफी मुश्किल हो गया है.







साउ पाउलो : स्पेन के ड्राइवर कार्लोस सेंज (मैक्लारेन) ने कहा है कि फॉर्मूला-1 में नए नियमों के बाद पोडियम हासिल करना पहले से ज्यादा संभव लगने लगा है. उन्होंने कहा कि 2021 के लिए बदले गए नियम से शीर्ष-3 टीम मर्सिडीज, फेरारी और रेडबुल के अलावा बाकी टीमों को भी मौका मिलेगा.

ब्राजीलियन ग्रां प्री से पहले कार्लोस ने कहा, "इस समय, फॉर्मूला-1 में पोडियम हासिल करने का सपना देखना भी काफी मुश्किल है."

कार्लोस ने कहा, "इसका मतलब ये नहीं है कि मैं हर रेस में बेहतर से बेहतर स्थान हासिल करने की कोशिश नहीं करूंगा, लेकिन फॉर्मूला-1 के मौजूदा सिस्टम में शीर्ष-3 टीमें काफी आगे हैं."



कार्लोस ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य बाकी के खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ बनना है.



उन्होंने कहा, "मैं छठे, सातवें,आठवें स्थान पर रहना पसंद करूंगा और अगले साल भी यही करने की कोशिश करूंगा. इस समय यही स्थान हैं जिनके लिए हम लड़ सकते हैं."




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.