ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप: दूसरे दिन रहा चंडीगढ़ और पंजाब का दबदबा - राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप

चौथी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन चंडीगढ़ और पंजाब की मुक्केबाजों ने अपना जलवा बिखेरा. बीते साल रजत पदक जीतने वाली हरियाणा की नुपुर ने 75 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की.

Elite Women's National Championships
Elite Women's National Championships
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 9:36 AM IST

कुन्नूर (केरल): चंडीगढ़ और पंजाब की मुक्केबाजों ने यहां के मुंडायाड इंडोर स्टेडियम में जारी चौथी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को अपना जलवा बिखेरा. दिन की शुरुआत बीते साल कांस्य पदक जीतने वाली मणिपुर की केएच शमीम बानू और चंडीगढ़ की सविता के बीच 54 किग्रा वर्ग के मुकाबले में से हुई.

दोनों मुक्केबाजों ने सावधानी से खेला और एक दूसरे पर जोरदार प्रहार किए लेकिन अंतत: सविता विजेता बनकर उभरीं. अंतिम सेकेंड में सविता ने कई जोरदार प्रहार किए और इसी कारण वे 3-2 के स्प्लिट निर्णय के साथ विजेता बनीं.

बीते साल रजत पदक जीतने वाली हरियाणा की नुपुर ने 75 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की.

नुपुर ने राजस्थान की श्वेता को 5-0 से हराया. मध्य प्रदेश की जिज्ञासा राजपूत (81 किग्रा) ने बीते संस्करण में कांस्य पदक जीता था और इस बार भी उत्तराखंड की बबीता पर 5-0 की जीत के साथ एक बार फिर पदक की ओर बढ़ती दिखाई दीं.

इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप
इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप

64 किग्रा वर्ग में चंडीगढ़ की नीमा ने शानदार फार्म का परिचय देते हुए सिक्किम की शर्मिला राय को हराया. शर्मिला इस मुकाबले में कहीं नहीं दिखीं और नीमा के मुक्कों से परेशान होकर हार को मजबूर हुईं. रेफरी ने ये पहले ही राउंड में रोक दिया.

मोनिका (51 किग्रा), रितु (57 किग्रा), मंजू (60 किग्रा) ने भी चंडीगढ़ के लिए जीत दर्ज की. चंडीगढ़ की कुल पांच मुक्केबाज अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं.

मंगलवार को कुल 52 मुकाबले हुए. पंजाब की मंदीप कौर ने फीदरवेट कटेगरी में उत्तर प्रदेश की शिल्पा बालियान को 5-0 से हराया. इसी तरह पंजाब की गगनदीप कौर ने 69 किग्रा वर्ग में और कमलजीत कौर ने 51 किग्रा में आसान जीत दर्ज की.

ये भी पढ़े- बिग बाउट लीग: निकहत और दक्ष के दम पर जीता राइनोज

इस चैंपियनशिप मुक्केबाज कुल 10 भारवर्गों, 48, 51, 54, 57, 60, 64, 69, 75, 81 और 81 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी. इस बार लद्दाख पहली बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है.

पिछले साल हरियाणा ने पहला स्थान हासिल किया था जबकि रेलवे दूसरे स्थान पर रही थी. प्रिलिमीनिएरी राउंड के मैच शुरूआती चार दिन खेले जाएंगे और इसके बाद 6 दिसंबर से नॉकआउट दौर शुरू होंगे. फाइनल मैच आठ दिसंबर को खेले जाएंगे.

कुन्नूर (केरल): चंडीगढ़ और पंजाब की मुक्केबाजों ने यहां के मुंडायाड इंडोर स्टेडियम में जारी चौथी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को अपना जलवा बिखेरा. दिन की शुरुआत बीते साल कांस्य पदक जीतने वाली मणिपुर की केएच शमीम बानू और चंडीगढ़ की सविता के बीच 54 किग्रा वर्ग के मुकाबले में से हुई.

दोनों मुक्केबाजों ने सावधानी से खेला और एक दूसरे पर जोरदार प्रहार किए लेकिन अंतत: सविता विजेता बनकर उभरीं. अंतिम सेकेंड में सविता ने कई जोरदार प्रहार किए और इसी कारण वे 3-2 के स्प्लिट निर्णय के साथ विजेता बनीं.

बीते साल रजत पदक जीतने वाली हरियाणा की नुपुर ने 75 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की.

नुपुर ने राजस्थान की श्वेता को 5-0 से हराया. मध्य प्रदेश की जिज्ञासा राजपूत (81 किग्रा) ने बीते संस्करण में कांस्य पदक जीता था और इस बार भी उत्तराखंड की बबीता पर 5-0 की जीत के साथ एक बार फिर पदक की ओर बढ़ती दिखाई दीं.

इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप
इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप

64 किग्रा वर्ग में चंडीगढ़ की नीमा ने शानदार फार्म का परिचय देते हुए सिक्किम की शर्मिला राय को हराया. शर्मिला इस मुकाबले में कहीं नहीं दिखीं और नीमा के मुक्कों से परेशान होकर हार को मजबूर हुईं. रेफरी ने ये पहले ही राउंड में रोक दिया.

मोनिका (51 किग्रा), रितु (57 किग्रा), मंजू (60 किग्रा) ने भी चंडीगढ़ के लिए जीत दर्ज की. चंडीगढ़ की कुल पांच मुक्केबाज अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं.

मंगलवार को कुल 52 मुकाबले हुए. पंजाब की मंदीप कौर ने फीदरवेट कटेगरी में उत्तर प्रदेश की शिल्पा बालियान को 5-0 से हराया. इसी तरह पंजाब की गगनदीप कौर ने 69 किग्रा वर्ग में और कमलजीत कौर ने 51 किग्रा में आसान जीत दर्ज की.

ये भी पढ़े- बिग बाउट लीग: निकहत और दक्ष के दम पर जीता राइनोज

इस चैंपियनशिप मुक्केबाज कुल 10 भारवर्गों, 48, 51, 54, 57, 60, 64, 69, 75, 81 और 81 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी. इस बार लद्दाख पहली बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है.

पिछले साल हरियाणा ने पहला स्थान हासिल किया था जबकि रेलवे दूसरे स्थान पर रही थी. प्रिलिमीनिएरी राउंड के मैच शुरूआती चार दिन खेले जाएंगे और इसके बाद 6 दिसंबर से नॉकआउट दौर शुरू होंगे. फाइनल मैच आठ दिसंबर को खेले जाएंगे.

Intro:Body:

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप: दूसरे दिन रहा चंडीगढ़ और पंजाब का दबदबा



कुन्नूर (केरल): चंडीगढ़ और पंजाब की मुक्केबाजों ने यहां के मुंडायाड इंडोर स्टेडियम में जारी चौथी इलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिपके दूसरे दिन मंगलवार को अपना जलवा बिखेरा. दिन की शुरुआत बीते साल कांस्य पदक जीतने वाली मणिपुर की केएच शमीम बानू और चंडीगढ़ की सविता के बीच 54 किग्रा वर्ग के मुकाबले में से हुई.



दोनों मुक्केबाजों ने सावधानी से खेला और एक दूसरे पर जोरदार प्रहार किए लेकिन अंतत: सविता विजेता बनकर उभरीं. अंतिम सेकेंड में सविता ने कई जोरदार प्रहार किए और इसी कारण वे 3-2 के स्प्लिट निर्णय के साथ विजेता बनीं.



बीते साल रजत पदक जीतने वाली हरियाणा की नुपुर ने 75 किग्रा वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की.



नुपुर ने राजस्थान की श्वेता को 5-0 से हराया. मध्य प्रदेश की जिज्ञासा राजपूत (81 किग्रा) ने बीते संस्करण में कांस्य पदक जीता था और इस बार भी उत्तराखंड की बबीता पर 5-0 की जीत के साथ एक बार फिर पदक की ओर बढ़ती दिखाई दीं.



64 किग्रा वर्ग में चंडीगढ़ की नीमा ने शानदार फार्म का परिचय देते हुए सिक्किम की शर्मिला राय को हराया. शर्मिला इस मुकाबले में कहीं नहीं दिखीं और नीमा के मुक्कों से परेशान होकर हार को मजबूर हुईं. रेफरी ने ये पहले ही राउंड में रोक दिया.



मोनिका (51 किग्रा), रितु (57 किग्रा), मंजू (60 किग्रा) ने भी चंडीगढ़ के लिए जीत दर्ज की. चंडीगढ़ की कुल पांच मुक्केबाज अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं.



मंगलवार को कुल 52 मुकाबले हुए. पंजाब की मंदीप कौर ने फीदरवेट कटेगरी में उत्तर प्रदेश की शिल्पा बालियान को 5-0 से हराया. इसी तरह पंजाब की गगनदीप कौर ने 69 किग्रा वर्ग में और कमलजीत कौर ने 51 किग्रा में आसान जीत दर्ज की.



इस चैंपियनशिप मुक्केबाज कुल 10 भारवर्गों, 48, 51, 54, 57, 60, 64, 69, 75, 81 और 81 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी. इस बार लद्दाख पहली बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है.



पिछले साल हरियाणा ने पहला स्थान हासिल किया था जबकि रेलवे दूसरे स्थान पर रही थी. प्रिलिमीनिएरी राउंड के मैच शुरूआती चार दिन खेले जाएंगे और इसके बाद 6 दिसंबर से नॉकआउट दौर शुरू होंगे. फाइनल मैच आठ दिसंबर को खेले जाएंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.