पेरिस : फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टिना म्लादेनोविच की जोड़ी ने रविवार को कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम महिला युगल खिताब अपने नाम किया. कैरोलिन और क्रिस्टिना की यह पेरिस के रोलां गैरां पर दूसरी महिला युगल चैम्पियनशिप है. इस जोड़ी ने 2016 में भी यहां खिताब जीता था.
कैरोलिन और क्रिस्टिना की जोड़ी ने एकल वर्ग की उप विजेता गॉफ और पेगुला की जोड़ी से फाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की. 18 वर्षीय गॉफ शनिवार को महिला एकल फाइनल में इगा स्वियातेक से हार गई थीं. गॉफ और पेगुला पहली बार एक साथ मेजर युगल स्पर्धा में खेल रही थीं. वहीं, क्रिस्टिना की यह छठी ग्रैंडस्लैम महिला युगल ट्राफी है, जिसमें से वह चार टिमिया बाबोस के साथ जीती हैं.
यह भी पढ़ें- French Open: इगा स्विएटेक ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन जीता, 18 साल की कोको गॉफ को हराया