ETV Bharat / sports

कार्डिफ मैराथन में हिस्सा ले रहे धावक की हुई मौत

कार्डिफ हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहे एक धावक की रेस के दौरान ही मौत हो गई. इस मैराथन में कुल 27,000 धावकों ने हिस्सा लिया था.

Cardiff half marathon
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 11:36 AM IST

लंदन : एक वेबसाइट ने आयोजकों द्वारा जारी किए गए बयान के हवाले से लिखा है कि धावक को तुरंत मेडिकल टीम ने देखा था और इसके बाद वेल्स के यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया था.

धावक की पहचान हालांकि अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. रन 4 वेल्स के मुख्य कार्यकारी मैट न्यूमैन ने कहा, "मैराथन में हिस्सा लेते हुए जिस धावक की मौत हुई है उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. जो भी इस रेस से जुड़ा था वो हैरान है."

एटीपी : करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे सुमित नागल

पिछले साल भी दो ब्रिटिश धावकों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी. यहां रविवार को हुई इस मैराथन में कुल 27,000 धावकों ने हिस्सा लिया.

लंदन : एक वेबसाइट ने आयोजकों द्वारा जारी किए गए बयान के हवाले से लिखा है कि धावक को तुरंत मेडिकल टीम ने देखा था और इसके बाद वेल्स के यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया था.

धावक की पहचान हालांकि अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. रन 4 वेल्स के मुख्य कार्यकारी मैट न्यूमैन ने कहा, "मैराथन में हिस्सा लेते हुए जिस धावक की मौत हुई है उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. जो भी इस रेस से जुड़ा था वो हैरान है."

एटीपी : करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे सुमित नागल

पिछले साल भी दो ब्रिटिश धावकों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी. यहां रविवार को हुई इस मैराथन में कुल 27,000 धावकों ने हिस्सा लिया.

Intro:Body:

कार्डिफ हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहे एक धावक की रेस के दौरान ही मौत हो गई. इस मैराथन में कुल 27,000 धावकों ने हिस्सा लिया था.



लंदन : एक वेबसाइट ने आयोजकों द्वारा जारी किए गए बयान के हवाले से लिखा है कि धावक को तुरंत मेडिकल टीम ने देखा था और इसके बाद वेल्स के यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया था.



धावक की पहचान हालांकि अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. रन 4 वेल्स के मुख्य कार्यकारी मैट न्यूमैन ने कहा, "मैराथन में हिस्सा लेते हुए जिस धावक की मौत हुई है उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. जो भी इस रेस से जुड़ा था वो हैरान है."



पिछले साल भी दो ब्रिटिश धावकों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी. यहां रविवार को हुई इस मैराथन में कुल 27,000 धावकों ने हिस्सा लिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.