नई दिल्ली : बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने शनिवार को कहा कि ऐसे मुकाबलों में भावनाएं अपने चरम पर होती हैं और मैरी भी एक इंसान हैं और उनकी भी भावनाएं हैं
-
Indian Squad for Women’s Boxing Final Trial Update- 51kg.@MangteC defeated @nikhat_zareen in split decision and is selected for the Indian teamfor the Olympic Qualifiers, Asia -Oceania from Feb 3-14, 2020 in Wuhan, China.#PunchMeinHaiDum #OlympicQualifiers#boxing pic.twitter.com/AL5rthBrCR
— Boxing Federation (@BFI_official) December 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Indian Squad for Women’s Boxing Final Trial Update- 51kg.@MangteC defeated @nikhat_zareen in split decision and is selected for the Indian teamfor the Olympic Qualifiers, Asia -Oceania from Feb 3-14, 2020 in Wuhan, China.#PunchMeinHaiDum #OlympicQualifiers#boxing pic.twitter.com/AL5rthBrCR
— Boxing Federation (@BFI_official) December 28, 2019Indian Squad for Women’s Boxing Final Trial Update- 51kg.@MangteC defeated @nikhat_zareen in split decision and is selected for the Indian teamfor the Olympic Qualifiers, Asia -Oceania from Feb 3-14, 2020 in Wuhan, China.#PunchMeinHaiDum #OlympicQualifiers#boxing pic.twitter.com/AL5rthBrCR
— Boxing Federation (@BFI_official) December 28, 2019
निष्पक्ष ट्रॉयल कराए
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने शनिवार को कहा कि बीएफआई ने ओलंपिक क्वालीफायर के लिए महिला टीम चुनने के लिए निष्पक्ष ट्रॉयल कराए. छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकाम ने निकहत जरीन को 9-1 से हराकर ओलंपिक क्वालीफायर के लिये टीम में 51 किग्रा वर्ग में जगह बनायी. दोनों मुक्केबाजों ने मैच खत्म होने के बाद हाथ नहीं मिलाया.
हर इंसान की भावनाएं होती हैं
सिंह ने कहा, ''निखत के समर्थक थोड़े हताश थे लेकिन ये सब खेल भावना में हुआ. थोड़ा सा उत्साह हमेशा होता है. मैं खुश हूं कि मैच में इतना उत्साह था.
मैरीकाम के जरीन को गले नहीं लगाने देने के बारे में उन्होंने कहा, ''हर इंसान की भावनाएं होती हैं. वो भी इंसान है. मुझे लगता है कि हमें पूर्वाग्रह से प्रेरित नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ''अच्छा है कि ये ट्रॉयल हुआ और हर कोई देख सकता था. हमारे पास 10 जज थे ताकि निष्पक्ष और उचित नतीजे सुनिश्चित किये जा सकें. सभी के प्रतिनिधि मौजूद थे. हर कोई आकर देख सकता था. हमने निष्पक्ष ट्रायल कराए.
देखिए मैरी कॉम और निखत जरीन के बीच हुए मुकाबले की Highlights
जिन मुक्केबाजों ने आज जीत दर्ज की वे भारत में सर्वश्रेष्ठ हैं. जो हारे, वे भी अच्छे थे, उन्हें मौका दिया जाएगा. सिंह ने संकेत दिया कि अगर तीन से 14 फरवरी तक होने वाले क्वालीफायर जगह बनाने में असमर्थ रहते हैं तो मई में दूसरे और अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर के लिए टीम का चयन ट्रायल्स से किया जायेगा.