ETV Bharat / sports

CAMEROON VS SERBIA : कैमरून-सर्बिया का मुकाबला 3-3 से रहा ड्रॉ

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज कैमरून और सर्बिया का मैच 3-3 से ड्रॉ रहा.

CAMEROON VS SERBIA  FIFA World Cup 2022 Football News  FIFA World Cup 2022  फीफा वर्ल्ड कप 2022  कैमरून और सर्बिया  फीफा विश्व कप 2022 फुटबॉल समाचार  फीफा विश्व कप 2022 अपडेट
CAMEROON VS SERBIA
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 3:46 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 8:48 PM IST

दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज कैमरून और सर्बिया का मैच 3-3 से ड्रॉ रहा. सर्बिया के लिए इस मैच में स्त्रहिंजा पैवलोविच, सेरगेज मिलिनकोविच और एलेक्संदर मित्रोविच ने गोल किया. कैमरून के लिए जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो, अबोबकर और चोउपो मोटिंग ने गोल किया. अब दोनों टीमों के पास दो मैच के बाद एक-एक अंक है और दोनों ही टीमें विश्व कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई हैं.

कैमरून ने स्कोर किया बराबर
कैमरून ने दो मिनट के अंतराल पर दो गोल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया है. कैमरून के लिए तीसरा गोल मैच के 66वें मिनट में चोउपो मोटिंग ने किया. उन्होंने ओबोबकर के शानदार पास को गोल में बदला.

  • 🇨🇲 1-0 🇷🇸
    🇨🇲 1-1 🇷🇸
    🇨🇲 1-2 🇷🇸
    🇨🇲 1-3 🇷🇸
    🇨🇲 2-3 🇷🇸
    🇨🇲 3-3 🇷🇸

    And there's still plenty of time left! 🍿#FIFAWorldCup | #Qatar2022

    — FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैमरून ने किया दूसरा गोल
मैच के 64वें मिनट में कैमरून ने दूसरा गोल दागकर गोल का अंतर कम किया है. कैमरून के लिए अबोबकर ने बेहतरीग गोल करते हुए अपनी टीम को वापसी करने का मौका दिया है. अब स्कोर 3-2 हो चुका है.

एलेक्सनदर मित्रोविच ने सर्बिया को 3-1 की बढ़त दिलाई
सर्बिया की टीम ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में दो गोल करने के बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में भी एक गोल कर दिया है. सर्बिया के लिए तीसरा गोल एलेक्सनदर मित्रोविच ने किया. उन्होंने मैच के 57वें मिनट में जिवकोविच के पास पर बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को दो गोल की बढ़त दिला दी है.सेरगेज मिलिनकोविक ने सर्बिया को दिलाई बढ़त

सेरगेज मिलिनकोविक ने सर्बिया को दिलाई 2-1 की बढ़त
पहले हाफ के इंजरी टाइम में सर्बिया की टीम ने लाजवाब खेल दिखाया है. सर्बिया ने दो मिनट के अंतराल में दो गोल कर मैच में 2-1 की बढ़त ले ली है. सर्बिया के लिए दूसरा गोल सेरगेज मिलिनकोविक ने किया. इस गोल में जिवकोविक ने उनकी मदद की.

स्त्रहिंजा पवलोविक ने सर्बिया के लिए किया पहला गोल
सर्बिया ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में बेहतरीन गोल कर बराबरी कर ली है. सर्बिया के लिए स्त्रहिंजा पवलोविक ने बेहतरीन गोल कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई. टैडिक के शानदार पास को उन्होंने गोल में बदला.

कैमरून के जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो ने किया पहला गोल
कैमरून के लिए पहला गोल जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो ने किया. उन्होंने 29वें मिनट में गोल किया. इस तरह कैमरून ने सर्बिया के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. यह जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो का कैमरून की राष्ट्रीय टीम के लिए पहला गोल है. यह इस विश्व कप में कैमरून का पहला गोल है.

25 मिनट तक कोई गोल नहीं
कैमरून और सर्बिया के बीच पहले हाफ का खेल जारी है. मैच के शुरुआती 25 मिनट में कोई गोल नहीं हुआ है. मैच में अब तक सर्बिया की टीम हावी रही है. सर्बिया ने गोल करने के चार प्रयास किए हैं, लेकिन कोई शॉट टारगेट पर नहीं रहा है. कैमरून ने गोल करने के तीन प्रयास किए हैं, एक शॉट टारगेट पर रहा है लेकिन गोल नहीं हो सका.

दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
कैमरून: डेविस एपासी, कोलिन्स फाई, जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो, निकोलस नकोलू, नूहौ टोलो, आंद्रे-फ्रैंक जाम्बो-एंगुइसा, पियरे कुंडे, मार्टिन होंगला, ब्रायन म्ब्यूमो, एरिक-मैक्सिम चौपो-मोटिंग (कप्तान), कार्ल टोको एकांबी.

सर्बिया: वंजा मिलिंकोविक-सैविक, निकोला मिलेंकोविक, मिलोस वेल्जकोविक, स्ट्रैहिंजा पावलोविच, एंड्रीजा जिवकोविक, सर्गेज मिलिंकोविक-सेविक, सासा लुकिक, फिलिप कोस्टिक, नेमांजा मैक्सिमोविच, दुसान टैडिक (कप्तान), अलेक्जेंडर मित्रोविक.

कैमरून और सर्बिया अपने शुरूआती मैच हार गई थी. दोनों टीमें शुरूआती मैच में कोई गोल नहीं कर सकी थी.

दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में आज कैमरून और सर्बिया का मैच 3-3 से ड्रॉ रहा. सर्बिया के लिए इस मैच में स्त्रहिंजा पैवलोविच, सेरगेज मिलिनकोविच और एलेक्संदर मित्रोविच ने गोल किया. कैमरून के लिए जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो, अबोबकर और चोउपो मोटिंग ने गोल किया. अब दोनों टीमों के पास दो मैच के बाद एक-एक अंक है और दोनों ही टीमें विश्व कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई हैं.

कैमरून ने स्कोर किया बराबर
कैमरून ने दो मिनट के अंतराल पर दो गोल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया है. कैमरून के लिए तीसरा गोल मैच के 66वें मिनट में चोउपो मोटिंग ने किया. उन्होंने ओबोबकर के शानदार पास को गोल में बदला.

  • 🇨🇲 1-0 🇷🇸
    🇨🇲 1-1 🇷🇸
    🇨🇲 1-2 🇷🇸
    🇨🇲 1-3 🇷🇸
    🇨🇲 2-3 🇷🇸
    🇨🇲 3-3 🇷🇸

    And there's still plenty of time left! 🍿#FIFAWorldCup | #Qatar2022

    — FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कैमरून ने किया दूसरा गोल
मैच के 64वें मिनट में कैमरून ने दूसरा गोल दागकर गोल का अंतर कम किया है. कैमरून के लिए अबोबकर ने बेहतरीग गोल करते हुए अपनी टीम को वापसी करने का मौका दिया है. अब स्कोर 3-2 हो चुका है.

एलेक्सनदर मित्रोविच ने सर्बिया को 3-1 की बढ़त दिलाई
सर्बिया की टीम ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में दो गोल करने के बाद दूसरे हाफ की शुरुआत में भी एक गोल कर दिया है. सर्बिया के लिए तीसरा गोल एलेक्सनदर मित्रोविच ने किया. उन्होंने मैच के 57वें मिनट में जिवकोविच के पास पर बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को दो गोल की बढ़त दिला दी है.सेरगेज मिलिनकोविक ने सर्बिया को दिलाई बढ़त

सेरगेज मिलिनकोविक ने सर्बिया को दिलाई 2-1 की बढ़त
पहले हाफ के इंजरी टाइम में सर्बिया की टीम ने लाजवाब खेल दिखाया है. सर्बिया ने दो मिनट के अंतराल में दो गोल कर मैच में 2-1 की बढ़त ले ली है. सर्बिया के लिए दूसरा गोल सेरगेज मिलिनकोविक ने किया. इस गोल में जिवकोविक ने उनकी मदद की.

स्त्रहिंजा पवलोविक ने सर्बिया के लिए किया पहला गोल
सर्बिया ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में बेहतरीन गोल कर बराबरी कर ली है. सर्बिया के लिए स्त्रहिंजा पवलोविक ने बेहतरीन गोल कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई. टैडिक के शानदार पास को उन्होंने गोल में बदला.

कैमरून के जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो ने किया पहला गोल
कैमरून के लिए पहला गोल जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो ने किया. उन्होंने 29वें मिनट में गोल किया. इस तरह कैमरून ने सर्बिया के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. यह जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो का कैमरून की राष्ट्रीय टीम के लिए पहला गोल है. यह इस विश्व कप में कैमरून का पहला गोल है.

25 मिनट तक कोई गोल नहीं
कैमरून और सर्बिया के बीच पहले हाफ का खेल जारी है. मैच के शुरुआती 25 मिनट में कोई गोल नहीं हुआ है. मैच में अब तक सर्बिया की टीम हावी रही है. सर्बिया ने गोल करने के चार प्रयास किए हैं, लेकिन कोई शॉट टारगेट पर नहीं रहा है. कैमरून ने गोल करने के तीन प्रयास किए हैं, एक शॉट टारगेट पर रहा है लेकिन गोल नहीं हो सका.

दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
कैमरून: डेविस एपासी, कोलिन्स फाई, जीन-चार्ल्स कैस्टेलेटो, निकोलस नकोलू, नूहौ टोलो, आंद्रे-फ्रैंक जाम्बो-एंगुइसा, पियरे कुंडे, मार्टिन होंगला, ब्रायन म्ब्यूमो, एरिक-मैक्सिम चौपो-मोटिंग (कप्तान), कार्ल टोको एकांबी.

सर्बिया: वंजा मिलिंकोविक-सैविक, निकोला मिलेंकोविक, मिलोस वेल्जकोविक, स्ट्रैहिंजा पावलोविच, एंड्रीजा जिवकोविक, सर्गेज मिलिंकोविक-सेविक, सासा लुकिक, फिलिप कोस्टिक, नेमांजा मैक्सिमोविच, दुसान टैडिक (कप्तान), अलेक्जेंडर मित्रोविक.

कैमरून और सर्बिया अपने शुरूआती मैच हार गई थी. दोनों टीमें शुरूआती मैच में कोई गोल नहीं कर सकी थी.

Last Updated : Nov 28, 2022, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.