ETV Bharat / sports

ISSF World Championship 2022 : भारतीय निशानेबाजों ने जीते चार और स्वर्ण पदक - Sri Karthik Sabri Raj Ravi Shankar

आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. निशानेबाजों ने चार और सोने पदक जीते हैं. पदक तालिका में भारत कुल 20 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

ISSF World Championship 2022
आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2022
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 10:09 AM IST

काहिरा: मिस्र में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 (ISSF World Championship 2022) में भारतीय जूनियर निशानेबाजों ने मंगलवार को चार और स्वर्ण पदक जीते. चार पदकों के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 20 पर हो गई है जिसमें नौ स्वर्ण, तीन रजत और आठ कांस्य पदक शामिल है. पदक तालिका में भारत दूसरे स्थान पर है जबकि चीन पहले स्थान पर है. चीन ने 18 स्वर्ण पदक सहित कुल 37 पदक चैपियनशिप में जीते हैं.

प्रतियोगिता के छठे दिन भारत को ईशा सिंह (Esha Singh), शिखा नारवाल (Shikha Narwal) और वर्षा सिंह (Varsha Singh) की एयर पिस्टल टीम ने पहला स्वर्ण पदक दिलाया. भारत ने स्वर्ण पदक के मैच में चीन को 16-6 से हराया. इसके बाद रमिता, नैंसी और तिलोत्तमा सेन की तिकड़ी ने जूनियर राइफल टीम स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. भारतीय टीम ने चीन को 16-2 से पराजित किया.

इसे भी पढ़ें- ISSF World Championship : समीर ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में जीता रजत पदक

भारत को तीसरा स्वर्ण पदक पुरुषों के एयर राइफल टीम ने दिलाया. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwarya Pratap Singh Tomar), श्री कार्तिक साबरी राज रविशंकर (Sri Karthik Sabri Raj Ravi Shankar) और विदित जैन (Vidit Jain) की तिकड़ी ने फाइनल में चीनी टीम को 17-11 से पराजित किया. पायल खत्री और आदर्श सिंह की जूनियर मिश्रित टीम ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में भारत के लिए चौथा स्वर्ण पदक हासिल किया.

काहिरा: मिस्र में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 (ISSF World Championship 2022) में भारतीय जूनियर निशानेबाजों ने मंगलवार को चार और स्वर्ण पदक जीते. चार पदकों के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 20 पर हो गई है जिसमें नौ स्वर्ण, तीन रजत और आठ कांस्य पदक शामिल है. पदक तालिका में भारत दूसरे स्थान पर है जबकि चीन पहले स्थान पर है. चीन ने 18 स्वर्ण पदक सहित कुल 37 पदक चैपियनशिप में जीते हैं.

प्रतियोगिता के छठे दिन भारत को ईशा सिंह (Esha Singh), शिखा नारवाल (Shikha Narwal) और वर्षा सिंह (Varsha Singh) की एयर पिस्टल टीम ने पहला स्वर्ण पदक दिलाया. भारत ने स्वर्ण पदक के मैच में चीन को 16-6 से हराया. इसके बाद रमिता, नैंसी और तिलोत्तमा सेन की तिकड़ी ने जूनियर राइफल टीम स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. भारतीय टीम ने चीन को 16-2 से पराजित किया.

इसे भी पढ़ें- ISSF World Championship : समीर ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल में जीता रजत पदक

भारत को तीसरा स्वर्ण पदक पुरुषों के एयर राइफल टीम ने दिलाया. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwarya Pratap Singh Tomar), श्री कार्तिक साबरी राज रविशंकर (Sri Karthik Sabri Raj Ravi Shankar) और विदित जैन (Vidit Jain) की तिकड़ी ने फाइनल में चीनी टीम को 17-11 से पराजित किया. पायल खत्री और आदर्श सिंह की जूनियर मिश्रित टीम ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में भारत के लिए चौथा स्वर्ण पदक हासिल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.