ETV Bharat / sports

2024 पेरिस ओलंपिक में शामिल किया गया ब्रेक डांस, इन खेलों को भी मिली मान्यता

आईओसी ने ब्रेक डांसिंग के अलावा स्केट बोर्डिंग, स्पोर्ट क्लिमबिंग और सर्फिंग को भी ओलंपिक खेलों में शामिल करने का फैसला किया है.

Breakdancing
Breakdancing
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 2:11 PM IST

वीडियो

पेरिस : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने ब्रेक डांसिंग को 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए मान्यता दी है. युवा दर्शकों को लुभाने के लिए आईओसी ने यह फैसला लिया है.

इसके अलावा स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग को भी इन खेलों में शामिल किया गया है.

इन तीन खेलों को टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जाना था जो कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए.

  • The @Paris2024 sports programme has been approved. It includes these main features:
    - 100% gender equality
    - Four additional sports: Skateboarding, sport climbing, surfing and breaking
    - More youth-focused events
    - 10,500 athletes and 329 events#StrongerTogether

    — Olympics (@Olympics) December 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईओसी ने पेरिस खेलों में पदक स्पर्धाओं की संख्या टोक्यो की तुलना में दस कम कर दी यानी अब वहां 329 पदक स्पर्धाएं होंगी. भारोत्तोलन की चार श्रेणियां कम कर दी गई है. इसके साथ ही 2024 में खिलाड़ियों का कोटा 10500 होगा जो टोक्यो ओलंपिक से 600 कम है.

प्रशासनिक अनियमितताओं को झेल रहे मुक्केबाजी और भारोत्तोलन से सबसे ज्यादा कटौती की गई है.

पेरिस खेलों में भाारोत्तोलन में 120 खिलाड़ी होंगे जो रियो दि जिनेरियो की तुलना में आधे से भी कम है. डोपिंग के इतिहास और सुधार लागू करने की धीमी गति के कारण इसे पूरा भी हटाया जा सकता था.

Breakdancing
ब्रेक डांसिंग

आईओसी ने यह भी कहा कि ओलंपिक में उसका दीर्घकालिन लक्ष्य पुरूष और महिला खिलाड़ियों की समान भागीदारी है.

ब्रेकडासिंग ओलंपिक में ब्रेकिंग के नाम से जाना जाएगा जैसा कि इसे सत्तर के दशक में अमेरिका में कहा जाता था.

पेरिस आयोजकों ने दो साल पहले ब्यूनस आयर्स में युवा खेलों में सफल ट्रायल के बाद इसे शामिल करने का प्रस्ताव रखा था. आईओसी बोर्ड ने बाद में इसे मंजूरी दे दी.

सर्फिंग का आयोजन 15000 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में ताहिती के तटों पर होगा.

वीडियो

पेरिस : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने ब्रेक डांसिंग को 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए मान्यता दी है. युवा दर्शकों को लुभाने के लिए आईओसी ने यह फैसला लिया है.

इसके अलावा स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग को भी इन खेलों में शामिल किया गया है.

इन तीन खेलों को टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जाना था जो कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए.

  • The @Paris2024 sports programme has been approved. It includes these main features:
    - 100% gender equality
    - Four additional sports: Skateboarding, sport climbing, surfing and breaking
    - More youth-focused events
    - 10,500 athletes and 329 events#StrongerTogether

    — Olympics (@Olympics) December 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईओसी ने पेरिस खेलों में पदक स्पर्धाओं की संख्या टोक्यो की तुलना में दस कम कर दी यानी अब वहां 329 पदक स्पर्धाएं होंगी. भारोत्तोलन की चार श्रेणियां कम कर दी गई है. इसके साथ ही 2024 में खिलाड़ियों का कोटा 10500 होगा जो टोक्यो ओलंपिक से 600 कम है.

प्रशासनिक अनियमितताओं को झेल रहे मुक्केबाजी और भारोत्तोलन से सबसे ज्यादा कटौती की गई है.

पेरिस खेलों में भाारोत्तोलन में 120 खिलाड़ी होंगे जो रियो दि जिनेरियो की तुलना में आधे से भी कम है. डोपिंग के इतिहास और सुधार लागू करने की धीमी गति के कारण इसे पूरा भी हटाया जा सकता था.

Breakdancing
ब्रेक डांसिंग

आईओसी ने यह भी कहा कि ओलंपिक में उसका दीर्घकालिन लक्ष्य पुरूष और महिला खिलाड़ियों की समान भागीदारी है.

ब्रेकडासिंग ओलंपिक में ब्रेकिंग के नाम से जाना जाएगा जैसा कि इसे सत्तर के दशक में अमेरिका में कहा जाता था.

पेरिस आयोजकों ने दो साल पहले ब्यूनस आयर्स में युवा खेलों में सफल ट्रायल के बाद इसे शामिल करने का प्रस्ताव रखा था. आईओसी बोर्ड ने बाद में इसे मंजूरी दे दी.

सर्फिंग का आयोजन 15000 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में ताहिती के तटों पर होगा.

Last Updated : Dec 8, 2020, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.