ETV Bharat / sports

मैरी कॉम को IOA एथलीट आयोग का अध्यक्ष चुना गया, शरथ कमल उपाध्यक्ष - मैरी कॉम

ओलिंपिक मेडलिस्ट भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को नई जिम्मेदारी मिली है. मैरी कॉम को सर्वसम्मति से भारतीय ओलिंपिक संघ का अध्‍यक्ष चुना गया है.

Mary Kom  Achanta Sharath Kamal  मैरी कॉम  शरथ कमल
Mary Kom
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 5:23 PM IST

नई दिल्ली : पांच बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम को सर्वसम्मति से भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल उपाध्यक्ष चुने गए है.

  • Boxing star Mary Kom unanimously elected as the chairperson of the Athletes' Commission of IOA (Indian Olympic Association). Olympic gold medalist table tennis player Achanta Sharath Kamal elected the vice chairperson. pic.twitter.com/ket3uXBRpx

    — ANI (@ANI) November 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं बीते दिनों मैरी कॉम, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और ओलंपियन शिवा केशवन को सोमवार को यहां हुए चुनाव में आईओए एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया था. आयोग में चुने गए दस खिलाड़ियों में तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, 2012 के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग, टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, तलवारबाज भवानी देवी, नौकायन खिलाड़ी बजरंग लाल और पूर्व शॉटपुट खिलाड़ी ओ पी करहाना शामिल हैं.

दस खिलाड़ियों में से पांच महिलायें हैं और सभी ओलंपियन हैं. सिर्फ केशवन शीतकालीन ओलंपियन हैं. सिर्फ दस खिलाड़ियों ने ही नामांकन दाखिल किया था और आईओए चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. भारत के पहले ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और एशियाई ओलंपिक परिषद के सदस्य के तौर पर आयोग में शामिल होंगे. दोनों को मतदान का अधिकार होगा.

यह भी पढ़ें : फीफा विश्वकप में इनके नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड, टीम और खिलाड़ियों की अप-टू-डेट जानकारी

नई दिल्ली : पांच बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम को सर्वसम्मति से भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एथलीट आयोग के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल उपाध्यक्ष चुने गए है.

  • Boxing star Mary Kom unanimously elected as the chairperson of the Athletes' Commission of IOA (Indian Olympic Association). Olympic gold medalist table tennis player Achanta Sharath Kamal elected the vice chairperson. pic.twitter.com/ket3uXBRpx

    — ANI (@ANI) November 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं बीते दिनों मैरी कॉम, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और ओलंपियन शिवा केशवन को सोमवार को यहां हुए चुनाव में आईओए एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया था. आयोग में चुने गए दस खिलाड़ियों में तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, 2012 के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन नारंग, टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल, तलवारबाज भवानी देवी, नौकायन खिलाड़ी बजरंग लाल और पूर्व शॉटपुट खिलाड़ी ओ पी करहाना शामिल हैं.

दस खिलाड़ियों में से पांच महिलायें हैं और सभी ओलंपियन हैं. सिर्फ केशवन शीतकालीन ओलंपियन हैं. सिर्फ दस खिलाड़ियों ने ही नामांकन दाखिल किया था और आईओए चुनाव के निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. भारत के पहले ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और एशियाई ओलंपिक परिषद के सदस्य के तौर पर आयोग में शामिल होंगे. दोनों को मतदान का अधिकार होगा.

यह भी पढ़ें : फीफा विश्वकप में इनके नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड, टीम और खिलाड़ियों की अप-टू-डेट जानकारी

Last Updated : Nov 15, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.