हैदराबाद : पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन निकहत जरीन (51 किग्रा) और एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक सिंह (49 किग्रा) ने बैंकॉक में जारी थाईलैंड ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्के कर दिए हैं. निकहत और दीपक के अलावा आशीष (69 किग्रा), मंजू रानी (48 किग्रा), ब्रजेश यादव (81 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने पदक पक्के कर लिए.
स्ट्रांजा कप में स्वर्ण और इंडिया ओपन में कांस्य पदक जीतने वाली निकहत ने क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की सितोरा शोगदारोवा पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की.
दीपक ने थाईलैंड के समाक साएहान को कुछ ही मिनट में घायल कर दिया, जिससे मुकाबले को पहले ही दौर में रोकना पड़ा. आशीष ने जमैका के जोशुआ फ्रेजर को 5-0 से पराजित किया.
मोनिका ने 48 वर्ग के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की नीस एंजिला को 5-0 से हराकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. इसके अलावा इंडिया ओपन की स्वर्ण पदक विजेता जमुना बोरो ने 54 किग्रा में थाईलैंड की इंकाम जीरापार्क को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रख दिया.
नीरज स्वामी (49 किग्रा) और दिनेश डागर (69 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्के कर दिए हैं.
आपको बता दें इस टूर्नामेंट में 37 देशों के 247 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं. छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम 28 जुलाई तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 10 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही हैं.