ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी : थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में निकहत, हसमुद्दीन और दीपक

बैंकॉक में जारी थाईलैंड ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में निकहत जरीन दीपक सिंह मंजू रानी मोहम्मद हसमुद्दीन ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं इंडोनेशिया में जारी प्रेसीडेंट्स कप में मोनिका ने 48 वर्ग के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की नीस एंजिला को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

SF
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 10:09 PM IST

हैदराबाद : पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन निकहत जरीन (51 किग्रा) और एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक सिंह (49 किग्रा) ने बैंकॉक में जारी थाईलैंड ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्के कर दिए हैं. निकहत और दीपक के अलावा आशीष (69 किग्रा), मंजू रानी (48 किग्रा), ब्रजेश यादव (81 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने पदक पक्के कर लिए.
स्ट्रांजा कप में स्वर्ण और इंडिया ओपन में कांस्य पदक जीतने वाली निकहत ने क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की सितोरा शोगदारोवा पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की.
दीपक ने थाईलैंड के समाक साएहान को कुछ ही मिनट में घायल कर दिया, जिससे मुकाबले को पहले ही दौर में रोकना पड़ा. आशीष ने जमैका के जोशुआ फ्रेजर को 5-0 से पराजित किया.

भारतीय मुक्केबाज
भारतीय मुक्केबाज
हसमुद्दीन ने कोरिया के ली येचान पर इसी अंतर से जीत हासिल की. ब्रजेश ने थाईलैंड के जाक्का पोंग योमखोत को 4-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया.महिला वर्ग में स्ट्रांजा कप में रजत पदक जीतने वाली मंजू ने इटली की रोबर्टा बोनाती को एकतरफा अंदाज में 5-0 से शिकस्त दी. एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा माउन (57 किग्रा) को हालांकि रूस की लुईडमिला वोरोंतसोवा से हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय मुक्केबाज
भारतीय मुक्केबाज
उधर, इंडोनेशिया में जारी प्रेसीडेंट्स कप में भी भारतीय मुक्केबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है.

मोनिका ने 48 वर्ग के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की नीस एंजिला को 5-0 से हराकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. इसके अलावा इंडिया ओपन की स्वर्ण पदक विजेता जमुना बोरो ने 54 किग्रा में थाईलैंड की इंकाम जीरापार्क को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रख दिया.
नीरज स्वामी (49 किग्रा) और दिनेश डागर (69 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्के कर दिए हैं.
आपको बता दें इस टूर्नामेंट में 37 देशों के 247 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं. छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम 28 जुलाई तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 10 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही हैं.

हैदराबाद : पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन निकहत जरीन (51 किग्रा) और एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक सिंह (49 किग्रा) ने बैंकॉक में जारी थाईलैंड ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्के कर दिए हैं. निकहत और दीपक के अलावा आशीष (69 किग्रा), मंजू रानी (48 किग्रा), ब्रजेश यादव (81 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने पदक पक्के कर लिए.
स्ट्रांजा कप में स्वर्ण और इंडिया ओपन में कांस्य पदक जीतने वाली निकहत ने क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की सितोरा शोगदारोवा पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की.
दीपक ने थाईलैंड के समाक साएहान को कुछ ही मिनट में घायल कर दिया, जिससे मुकाबले को पहले ही दौर में रोकना पड़ा. आशीष ने जमैका के जोशुआ फ्रेजर को 5-0 से पराजित किया.

भारतीय मुक्केबाज
भारतीय मुक्केबाज
हसमुद्दीन ने कोरिया के ली येचान पर इसी अंतर से जीत हासिल की. ब्रजेश ने थाईलैंड के जाक्का पोंग योमखोत को 4-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया.महिला वर्ग में स्ट्रांजा कप में रजत पदक जीतने वाली मंजू ने इटली की रोबर्टा बोनाती को एकतरफा अंदाज में 5-0 से शिकस्त दी. एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा माउन (57 किग्रा) को हालांकि रूस की लुईडमिला वोरोंतसोवा से हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय मुक्केबाज
भारतीय मुक्केबाज
उधर, इंडोनेशिया में जारी प्रेसीडेंट्स कप में भी भारतीय मुक्केबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है.

मोनिका ने 48 वर्ग के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की नीस एंजिला को 5-0 से हराकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. इसके अलावा इंडिया ओपन की स्वर्ण पदक विजेता जमुना बोरो ने 54 किग्रा में थाईलैंड की इंकाम जीरापार्क को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रख दिया.
नीरज स्वामी (49 किग्रा) और दिनेश डागर (69 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्के कर दिए हैं.
आपको बता दें इस टूर्नामेंट में 37 देशों के 247 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं. छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम 28 जुलाई तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 10 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही हैं.

Intro:Body:

हैदराबाद :  पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन निकहत जरीन (51 किग्रा) और एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक सिंह (49 किग्रा) ने बैंकॉक में जारी थाईलैंड ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्के कर दिए हैं. निकहत और दीपक के अलावा आशीष (69 किग्रा), मंजू रानी (48 किग्रा), ब्रजेश यादव (81 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने पदक पक्के कर लिए.

स्ट्रांजा कप में स्वर्ण और इंडिया ओपन में कांस्य पदक जीतने वाली निकहत ने क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की सितोरा शोगदारोवा पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की.

दीपक ने थाईलैंड के समाक साएहान को कुछ ही मिनट में घायल कर दिया, जिससे मुकाबले को पहले ही दौर में रोकना पड़ा. आशीष ने जमैका के जोशुआ फ्रेजर को 5-0 से पराजित किया.

हसमुद्दीन ने कोरिया के ली येचान पर इसी अंतर से जीत हासिल की. ब्रजेश ने थाईलैंड के जाक्का पोंग योमखोत को 4-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया.

महिला वर्ग में स्ट्रांजा कप में रजत पदक जीतने वाली मंजू ने इटली की रोबर्टा बोनाती को एकतरफा अंदाज में 5-0 से शिकस्त दी. एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मनीषा माउन (57 किग्रा) को हालांकि रूस की लुईडमिला वोरोंतसोवा से हार का सामना करना पड़ा.

उधर, इंडोनेशिया में जारी प्रेसीडेंट्स कप में भी भारतीय मुक्केबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है.



मोनिका ने 48 वर्ग के सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की नीस एंजिला को 5-0 से हराकर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. इसके अलावा इंडिया ओपन की स्वर्ण पदक विजेता जमुना बोरो ने 54 किग्रा में थाईलैंड की इंकाम जीरापार्क को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में कदम रख दिया. 

नीरज स्वामी (49 किग्रा) और दिनेश डागर (69 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्के कर दिए हैं.

आपको बता दें इस टूर्नामेंट में 37 देशों के 247 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं. छह बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम 28 जुलाई तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 10 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही हैं. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.