उलानबटोर (मंगोलिया): अंकित नरवाल (60 किग्रा) और अमन (91 किग्रा से अधिक) दो भारतीय मुक्केबाजों ने मंगलवार को एशियाई युवा चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.
अमन ने उज्बेकिस्तान के माखमुदोव मिमुखसिन को 5-0 से जबकि अंकित ने मंगोलिया के तुल्गा ओयुबटोर को 3-2 से शिकस्त दी.
![अंकित नरवाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5045475_ankitnarwal-2.jpg)
मोहित हालांकि शुरूआती दौर में कजाखस्तान के बेकटास से 2-3 से हारकर बाहर हो गए.
भारत ने महिला स्पर्धा में कोमलप्रीत कौर (81 किग्रा से अधिक) और सुषमा (81 किग्रा से अधिक) के अपने वर्गों में ड्रॉ के छोटा होने से सीधे सेमीफाइनल में पहुंचने से दो पदक पक्के कर दिए.