बीजिंग: भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने सीआईएसएम विश्व सैन्य खेलों में ट्यूनीशिया के बुघानमी बिलेल को हरा क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है.
अमित पंघाल ने पुरूषों के फ्लाइवेट (52 किग्रा) वर्ग में ये बुघानमी बिलेल को 4-1 से मात दी
इससे पहले पंघाल ने शनिवार को पहले दौर के मुकाबले में जीत हासिल की थी. पंघाल ने डगलस एंड्रादे को 5-0 से हराया था.