कॉस्टेलॉन (स्पेन) : राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63) ने स्पेन के कास्टेलॉन में बोक्साम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. मनीष के स्वर्ण पदक सहित भारत ने 10 पदकों के साथ टूर्नामेंट का समापन किया.
ये भी पढ़े- भारत के लालरिनसांगा तलाउ ने डब्ल्यूबीसी युवा विश्व खिताब जीता
एशियन ओलंपिक क्वालीफायर के बाद से अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे मनीष ने फाइनल में डेनमार्क के निकोलेई टी को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. हालांकि विकास कृष्ण को 69 किग्रा के फाइनल में स्थानीय मुक्केबाज यौबा सिसोखो से 1-4 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
-
All Olympic qualified boxers end their campaign in Boxum with medals. India finishes with 1 Gold, 8 Silvers and 1 Bronze. Keep the momentum going.💪🚀#boxing #BoxamEliteTournament pic.twitter.com/Aqiyho483g
— Boxing Federation (@BFI_official) March 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">All Olympic qualified boxers end their campaign in Boxum with medals. India finishes with 1 Gold, 8 Silvers and 1 Bronze. Keep the momentum going.💪🚀#boxing #BoxamEliteTournament pic.twitter.com/Aqiyho483g
— Boxing Federation (@BFI_official) March 7, 2021All Olympic qualified boxers end their campaign in Boxum with medals. India finishes with 1 Gold, 8 Silvers and 1 Bronze. Keep the momentum going.💪🚀#boxing #BoxamEliteTournament pic.twitter.com/Aqiyho483g
— Boxing Federation (@BFI_official) March 7, 2021
महिलाओं में एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी (75 किग्रा) को स्वर्ण पदक मुकाबले में अमेरिका की मेलिसा ग्राहम से 0-5 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहीं जैसमीन को फाइनल में यूरोपियन चैंपियन एर्मा टेस्टा के खिलाफ 0-5 से हार का मुंह देखना पड़ा. जैसमीन को रजत पदक मिला.
ये भी पढ़े- विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक जीता, फिर हासिल की नंबर एक रैंकिंग
अन्य पांच रजत पदकों में सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57), आशीष कुमार (75 किग्रा), सुमी सांगवान (81 किग्रा) और सतीश कुमार (91 प्लस किग्रा) शामिल रहे. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आशीष फाइनल मुकाबले से हट गए हैं और उन्हें रजत पदक दिया गया.
इससे पहले छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा) को अमेरिका की वर्जिनिया फुच्स से हार का सामना करना पड़ा.