राउरकेला : हॉकी विश्व कप में आज भारत का मुकाबला शाम सात बजे ओडिशा के राउरकेला स्थित बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में होगा. इसके अलावा स्पेन की टीम वेल्स से इसी मैदान में भिड़ेगी. बिरसा मुंडा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमें 21 हजार लोग एकसाथ मैच देख सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने भी इसे दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम बताया है.
बिरसा मुंडा स्टेडियम (Birsa Munda Stadium) जहां अपनी खूबसूरती के लिए जाना जा रहा है वहीं मैच देखने वाले अलग-अलग लोगों के लिए विशेष सुविधाएं हैं ताकि वे मैचों का मजा ले सकें. स्टेडियम एक अधिकारी ने कहा, 'महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा गया है. हॉकी विश्व कप से पहले सिर्फ 15 महीने में ये बनकर तैयार हुआ. स्टेडियम में हॉकी विश्व कप के 20 मैच खेले जायेंगे.
ओडिशा (Odisha) के खेल सचिव आर विनील कृष्णा ने कहा कि व्यवस्था को और अधिक अनुकूल बनाने के लिए रैंप बनाने के लिए विशेष जोर दिया गया है. इससे शारीरिक रूप से अक्षम हॉकी प्रशंसकों को पहले स्टैंड तक पहुंचने में मदद मिलेगी. कृष्णा ने कहा, 'विकलांग व्यक्ति किसी भी गेट से स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं. स्टेडियम में दिव्यांगजनों के लिए लगभग 100 सीटें आवंटित की गई हैं.
विकलांग लोगों के अलावा स्टेडियम का उद्देश्य आयोजन स्थल पर आने वाले सभी प्रशंसकों के लिए एक क्लासिक मैच अनुभव प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि दीर्घा में बैठने की व्यवस्था इस तरह से की गई है कि प्रशंसक स्टेडियम में कहीं भी बैठे हों वो आराम से मैच देख सकते हैं. खेल सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी नियमों और प्रोटोकॉल का पालन किया है.
वाहनों पर स्टेडियम जाने वाले प्रशंसकों के लिए स्टेडियम के 100 मीटर के दायरे में छह विशाल पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. पार्किंग स्थल से स्टेडियम तक के रास्ते को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि प्रशंसकों को स्टैंड तक पैदल चलने में मजा आएगा. हॉकी की सच्ची भावना को समाहित करने वाली सुंदर कला देखने को मिलेगी. एक अधिकारी ने कहा कि उनकी सीटों तक बेहतर नेविगेशन के लिए हर जगह बोर्ड लगाए गए हैं.
(पीटीआई-भाषा)