नई दिल्ली: एनआरएआई ने कहा कि आयोजन समिति इस पर अंतिम फैसला ले चुकी है, इसलिए इस बारे में अब कुछ नहीं किया जा सकता है.
सीडब्ल्यूएफ ने 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी को हटाने का फैसला किया है. इससे भारत को झटका लगा है.
एनआरएआई के सचिव राजीव मेहता ने कहा,"हमने इस मामले में हरसंभव कोशिश की. लेकिन आयोजन समिति इस पर अंतिम फैसला ले चुकी है और इस मामले में अब कुछ नहीं किया जा सकता है."
गौरतलब है कि सीजीएफ की कार्यकारी बोर्ड ने 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से निशानेबाजी को पिछले महीन ही हटाने का फैसला किया था. 1970 के बाद ये पहली बार होगा जब निशानेबाजी राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा नहीं होगा.
निशानेबाजी वो खेल है, जो राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को हमेशा से ज्यादा से ज्यादा पदक दिलाता है. 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में आयोजित किए गए खेलों में भारत ने कुल 66 पदक जीते थे, जिनमें से 16 पदक सिर्फ निशानोबाजी में थे.
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने पिछले महीने ही कहा था कि सरकार इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगी.