ब्रेसिया (इटली): भारत के गगनजीत भुल्लर ने तीसरे दौर के अंतिम क्षणों में दो शॉट गंवाने के कारण इवन पार का स्कोर बनाया जिससे वो इटालियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 47वें स्थान पर खिसक गए.
कोविड-19 महामारी के बाद गोल्फ कोर्स लौटने पर भुल्लर पिछले पांच टूर्नामेंटों में पहली बार कट में पहुंचे हैं. वो तीसरे दौर में एक समय दो अंडर पर थे लेकिन इसके बाद उन्हें इवन पार से संतोष करना पड़ा. उनका कुल स्कोर अभी सात अंडर पर है.
9 बार के एशियाई टूर खिलाड़ी भुल्लर ने यहां पहले दो दिन 68-69 का स्कोर बनाया था.
प्रतियोगिता में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय एसएसपी चौरसिया (74-70) कट से चूक गए थे.
अंतिम दौर से पहले लॉरी कैंटर और रॉस मैकगोवान ने तीन शॉट की बढ़त बना रखी है.