ETV Bharat / sports

भरत सिंह चौहान फिर एशियाई शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष चुने गए

भरत सिंह चौहान (Bharat Singh Chauhan) एक बार फिर एशियाई शतरंज महासंघ (ACF) के उपाध्यक्ष चुने गए हैं. चौहान के लिए एसीएफ के उपाध्यक्ष के रूप में यह तीसरा कार्यकाल होगा.

Asian Chess Federation  Bharat singh Chauhan  भरत चौहान सिंह  एशियाई शतरंज महासंघ
Bharat Singh Chauhan
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 5:44 PM IST

चेन्नई: वरिष्ठ खेल प्रशासक भरत सिंह चौहान (Bharat Singh Chauhan) एक बार फिर एशियाई शतरंज महासंघ (ACF) के उपाध्यक्ष चुने गए हैं. अध्यक्ष शेख सुल्तान बिन खलीफा अल नाहयान के टिकट पर चुनाव लड़ रहे 64 साल के चौहान इस पद के लिए सर्वसम्मत पसंद बने. चौहान के लिए एसीएफ के उपाध्यक्ष के रूप में यह तीसरा कार्यकाल होगा.

चौहान ने कहा, यह कड़ी मेहनत और बेहद सफल रहे शतरंज ओलंपियाड के लिए सबसे अच्छी मान्यता है. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के सचिव चौहान ने कहा, मुझे यकीन है कि यह भारतीय शतरंज के इतिहास में एक नई सुबह है. हम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ शतरंज खेलने वाला देश बनने की राह पर हैं.

यह भी पढ़ें: सिंधु के घर पहुंचे अनुपम खेर, उसकी ट्रॉफियों, पदकों से हुए हैरान

संयुक्त अरब अमीरात के हिशाम अल ताहेर, थाईलैंड के सहपोल नकवानिच और चीन के शू युहुआ को क्रमशः एसीएफ का महासचिव, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुना गया. खिलाड़ी से प्रशासक बने दिल्ली के चौहान 44वें शतरंज ओलंपियाड के प्रतियोगिता निदेशक थे जिसमें ओपन और महिला वर्ग दोनों में रिकॉर्ड भागीदारी हुई.

पीटीआई-भाषा

चेन्नई: वरिष्ठ खेल प्रशासक भरत सिंह चौहान (Bharat Singh Chauhan) एक बार फिर एशियाई शतरंज महासंघ (ACF) के उपाध्यक्ष चुने गए हैं. अध्यक्ष शेख सुल्तान बिन खलीफा अल नाहयान के टिकट पर चुनाव लड़ रहे 64 साल के चौहान इस पद के लिए सर्वसम्मत पसंद बने. चौहान के लिए एसीएफ के उपाध्यक्ष के रूप में यह तीसरा कार्यकाल होगा.

चौहान ने कहा, यह कड़ी मेहनत और बेहद सफल रहे शतरंज ओलंपियाड के लिए सबसे अच्छी मान्यता है. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के सचिव चौहान ने कहा, मुझे यकीन है कि यह भारतीय शतरंज के इतिहास में एक नई सुबह है. हम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ शतरंज खेलने वाला देश बनने की राह पर हैं.

यह भी पढ़ें: सिंधु के घर पहुंचे अनुपम खेर, उसकी ट्रॉफियों, पदकों से हुए हैरान

संयुक्त अरब अमीरात के हिशाम अल ताहेर, थाईलैंड के सहपोल नकवानिच और चीन के शू युहुआ को क्रमशः एसीएफ का महासचिव, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुना गया. खिलाड़ी से प्रशासक बने दिल्ली के चौहान 44वें शतरंज ओलंपियाड के प्रतियोगिता निदेशक थे जिसमें ओपन और महिला वर्ग दोनों में रिकॉर्ड भागीदारी हुई.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.