ETV Bharat / sports

BFI की एजीएम और चुनाव 18 दिसंबर को होंगे

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 12:35 PM IST

जय ने एक बयान में कहा, "हमें कोविड-19 के कारण तीन महीने तक चुनावों को स्थगित करना पड़ा. ये चुनाव सितंबर से पहले किए जाने थे."

BFI's Annual general meeting and election to be held on 18 december
BFI's Annual general meeting and election to be held on 18 december

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने कहा है कि उसकी वार्षिक आम बैठक (AGM) और चुनाव 18 दिसंबर को गुरुग्राम में होंगे. बीएफआई के महासचिव जय कोली ने सभी ईकाइयों को शुक्रवार शाम को नोटिफिकेशन भेजा है.

BFI's Annual general meeting and election to be held on 18 december
बॉक्सिंग ग्लब्ज

जय ने एक बयान में कहा, "हमें कोविड-19 के कारण तीन महीने तक चुनावों को स्थगित करना पड़ा. ये चुनाव सितंबर से पहले किए जाने थे."

उन्होंने कहा, "हम अब एजीएम के लिए भी तैयार हैं और चुनावों के लिए भी."

जय ने बताया कि ये एजीएम गुवाहाटी में होने वाली थी.

उन्होंने कहा, "लेकिन कई सदस्यों की अपील के चलते, हमने इसे गुरुग्राम में कराने का फैसला किया. बीएफआई ने राष्ट्रीय खेल कोड-2011 के तहत पहले ही अपने संविधान में सुधार कर लिया है और हमें उम्मीद है कि ये एक अच्छी तरह से होगा."

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने कहा है कि उसकी वार्षिक आम बैठक (AGM) और चुनाव 18 दिसंबर को गुरुग्राम में होंगे. बीएफआई के महासचिव जय कोली ने सभी ईकाइयों को शुक्रवार शाम को नोटिफिकेशन भेजा है.

BFI's Annual general meeting and election to be held on 18 december
बॉक्सिंग ग्लब्ज

जय ने एक बयान में कहा, "हमें कोविड-19 के कारण तीन महीने तक चुनावों को स्थगित करना पड़ा. ये चुनाव सितंबर से पहले किए जाने थे."

उन्होंने कहा, "हम अब एजीएम के लिए भी तैयार हैं और चुनावों के लिए भी."

जय ने बताया कि ये एजीएम गुवाहाटी में होने वाली थी.

उन्होंने कहा, "लेकिन कई सदस्यों की अपील के चलते, हमने इसे गुरुग्राम में कराने का फैसला किया. बीएफआई ने राष्ट्रीय खेल कोड-2011 के तहत पहले ही अपने संविधान में सुधार कर लिया है और हमें उम्मीद है कि ये एक अच्छी तरह से होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.