ETV Bharat / sports

देरी से पद्म सम्मान मिलने पर बोले पी टी उषा के कोच नाम्बियार, कहा- देर आए, दुरूस्त आए

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 7:19 PM IST

पी टी उषा को 1985 में पद्मश्री दिया गया था जबकि नाम्बियार को उस साल द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला था. उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए 35 वर्ष प्रतीक्षा करनी पड़ी. वो सम्मान लेने राष्ट्रपति भवन तो नहीं आ पाएंगे लेकिन इससे उनकी खुशी कम नहीं हुई है.

OM Nambiar
OM Nambiar

नई दिल्ली: तीन दशक से अधिक के इंतजार के बाद इस वर्ष पद्मश्री सम्मान के लिए चुने गए पी टी उषा के कोच ओ एम नाम्बियार ने कहा कि 'देर आए लेकिन दुरूस्त आए' देश को उषा जैसी महान एथलीट देने वाले 88 वर्ष के नाम्बियार ने कोझिकोड से पीटीआई से बातचीत में कहा, ''मैं ये सम्मान पाकर बहुत खुश हूं हालांकि ये बरसों पहले मिल जाना चाहिए था. इसके बावजूद मैं खुश हूं. 'देर आए, दुरूस्त आए'

उन्होंने कहा, ''मेरे शिष्यों के जीते हर पदक से मुझे अपार संतोष होता है. द्रोणाचार्य पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ एशियाई कोच का पुरस्कार और अब पद्मश्री मेरी मेहनत और समर्पण का परिणाम है.'' अपनी सबसे मशहूर शिष्या उषा को ओलंपिक पदक दिलाना उनका सबसे बड़ा सपना था हालांकि 1984 में लॉस एंजिलिस ओलंपिक में वो मामूली अंतर से कांस्य से चूक गई.

अतीत की परतें खोलते हुए उन्होंने कहा, ''जब मुझे पता चला कि 1984 ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में उषा एक सेकंड के सौवें हिस्से से पदक से चूक गई तो मैं बहुत रोया. मैं रोता ही रहा. उस पल को मैं कभी नहीं भूल सकता. उषा का ओलंपिक पदक मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना था.'' उषा को रोमानिया की क्रिस्टिएना कोजोकारू ने फोटो फिनिश में हराया.

नाम्बियार के बेटे सुरेश ने कहा कि सम्मान समारोह में परिवार का कोई सदस्य उनका सम्मान लेने पहुंचेगा. उन्होंने कहा, ''मेरे पिता नहीं जा सकेंगे क्योंकि वह चल फिर नहीं सकते. परिवार का कोई सदस्य जाकर ये सम्मान लेगा.''

नाम्बियार 15 वर्ष तक भारतीय वायुसेना में रहे और 1970 में सार्जंट की रैंक से रिटायर हुए. उन्होंने 1968 में एनआईएस पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा किया और 1971 में केरल खेल परिषद से जुड़े. उषा के अलावा वो शाइनी विल्सन (चार बार की ओलंपियन और 1985 एशियाई चैम्पियनिशप में 800 मीटर में स्वर्ण पदक विजेता) और वंदना राव के भी कोच रहे.

ये भी पढ़ें- कोबी ब्रांयट की याद में फिलिपिंस के एक कलाकार ने बनाई एक शानदार कलाकृति, देखिए VIDEO

नाम्बियार के मार्गदर्शन में 1986 एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली उषा ने कहा, ''नाम्बियार सर को काफी पहले यह सम्मान मिल जाना चाहिए था. मुझे बुरा लग रहा था क्योंकि मुझे 1985 में पद्मश्री मिल गया और उन्हें इंतजार करना पड़ा. वो इसके सबसे अधिक हकदार थे.''

नई दिल्ली: तीन दशक से अधिक के इंतजार के बाद इस वर्ष पद्मश्री सम्मान के लिए चुने गए पी टी उषा के कोच ओ एम नाम्बियार ने कहा कि 'देर आए लेकिन दुरूस्त आए' देश को उषा जैसी महान एथलीट देने वाले 88 वर्ष के नाम्बियार ने कोझिकोड से पीटीआई से बातचीत में कहा, ''मैं ये सम्मान पाकर बहुत खुश हूं हालांकि ये बरसों पहले मिल जाना चाहिए था. इसके बावजूद मैं खुश हूं. 'देर आए, दुरूस्त आए'

उन्होंने कहा, ''मेरे शिष्यों के जीते हर पदक से मुझे अपार संतोष होता है. द्रोणाचार्य पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ एशियाई कोच का पुरस्कार और अब पद्मश्री मेरी मेहनत और समर्पण का परिणाम है.'' अपनी सबसे मशहूर शिष्या उषा को ओलंपिक पदक दिलाना उनका सबसे बड़ा सपना था हालांकि 1984 में लॉस एंजिलिस ओलंपिक में वो मामूली अंतर से कांस्य से चूक गई.

अतीत की परतें खोलते हुए उन्होंने कहा, ''जब मुझे पता चला कि 1984 ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में उषा एक सेकंड के सौवें हिस्से से पदक से चूक गई तो मैं बहुत रोया. मैं रोता ही रहा. उस पल को मैं कभी नहीं भूल सकता. उषा का ओलंपिक पदक मेरे जीवन का सबसे बड़ा सपना था.'' उषा को रोमानिया की क्रिस्टिएना कोजोकारू ने फोटो फिनिश में हराया.

नाम्बियार के बेटे सुरेश ने कहा कि सम्मान समारोह में परिवार का कोई सदस्य उनका सम्मान लेने पहुंचेगा. उन्होंने कहा, ''मेरे पिता नहीं जा सकेंगे क्योंकि वह चल फिर नहीं सकते. परिवार का कोई सदस्य जाकर ये सम्मान लेगा.''

नाम्बियार 15 वर्ष तक भारतीय वायुसेना में रहे और 1970 में सार्जंट की रैंक से रिटायर हुए. उन्होंने 1968 में एनआईएस पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा किया और 1971 में केरल खेल परिषद से जुड़े. उषा के अलावा वो शाइनी विल्सन (चार बार की ओलंपियन और 1985 एशियाई चैम्पियनिशप में 800 मीटर में स्वर्ण पदक विजेता) और वंदना राव के भी कोच रहे.

ये भी पढ़ें- कोबी ब्रांयट की याद में फिलिपिंस के एक कलाकार ने बनाई एक शानदार कलाकृति, देखिए VIDEO

नाम्बियार के मार्गदर्शन में 1986 एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक जीतने वाली उषा ने कहा, ''नाम्बियार सर को काफी पहले यह सम्मान मिल जाना चाहिए था. मुझे बुरा लग रहा था क्योंकि मुझे 1985 में पद्मश्री मिल गया और उन्हें इंतजार करना पड़ा. वो इसके सबसे अधिक हकदार थे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.