मोनाको: मर्सिडीज के पूर्व ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने लुईस हैमिल्टन के फॉमूर्ला वन से संन्यास लेने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि हैमिल्टन सफलता के अधिक भूखे हैं, इसलिए वह अभी संन्यास नहीं लेंगे.
हालांकि, फॉर्मूला वन के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी बर्नी एक्लेस्टोन का मानना है कि सात बार के चैंपियन 2022 में रेड बुल के ड्राइवर मैक्स वेरस्टापेन से खिताब हारने के बाद से उनकी वापसी की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'चिढ़े हुए' लुईस हैमिल्टन को FIA के वार्षिक समारोह में शामिल न होना पढ़ सकता है महंगा
बर्नी ने कहा है कि हैमिल्टन को अबू धाबी ग्रां प्री में खिताबी हार से निराशा हुई है. लेकिन मैच में हैमिल्टन अपना आठवां विश्व खिताब जीतने के लिए बेहद करीब थे, लेकिन डच ड्राइवर वेरस्टैपेन ने उन्हें आखिरी लैप में हरा दिया था.
बर्नी को लगता है कि हैमिल्टन अगले सीजन से पहले संन्यास ले लेंगे, जो मार्च में बहरीन में शुरू होने वाला है.
उन्होंने सेवन न्यूज से कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह अगली रेस में भाग लेंगे. क्योंकि वह पिछली हार से काफी निराश है."
IANS