बर्लिन: इस साल करोनावायरस के कारण विश्व प्रसिद्ध बर्लिन मैराथन का आयोजन नहीं किया जाएगा. आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी.
समाचार एजेंसी के मुताबिक, 1974 के बाद से यह पहली बार हुआ है कि मैराथन रद की गई है.
बर्लिन मैराथन का आयोजन इस वर्ष 26-27 सितंबर को होना था, लेकिन आयोजनकर्ताओं ने कहा कि कोविड-19 के कारण मैराथन के आयोजन के लिए कोई अन्य तारीख तय करना संभव नहीं था. इसलिए इसे रद करने का फैसला लिया गया है.
आयोजकों ने बताया कि जितने भी पंजीकृत खिलाड़ी हैं वो या तो अपनी जगह अगले साल के लिए सुरक्षित करा सकते हैं या रिफंड के लिए अर्जी दे सकते हैं.
गौरतलब है कि बर्लिन की सीनेट ने अप्रैल के शुरू में ही पांच हजार से अधिक लोगों वाली सभी बड़ी खेल गतिविधियों पर 24 अक्टूबर तक प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी थी.
इससे पहले 11 नवंबर को होने वाली न्यूयार्क सिटी मैराथन भी रद कर दी गई थी. अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क शहर ही है. इसलिए एहतियातन ये कदम उठाया गया.
मेयर बिल डे ब्लासियो ने एक बयान में कहा कि यह मैराथन हम सभी के दिल से जुड़ी है. इसे रद करने का फैसला आसान नहीं रहा. मैं न्यूयार्क रोड रनर्स की तारीफ करता हूं, जिसने लोगों की सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता दी. हम अगले साल इस मैराथन की मेजबानी करेंगे.
बता दें कि न्यूयॉर्क सिटी मैराथन की शुरुआत 1970 में हुई थी और आज यह दुनिया की सबसे बड़ी मैराथन बन गई है.
इससे पहले बोस्टन मैराथन को पिछले 124 वर्षों के इतिहास में पहली बार रद कर दिया गया था. बोस्टन मैराथन का 1897 से लगातार आयोजन होता रहा है. यह विश्व में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाली मैराथन है.