ETV Bharat / sports

PKL-7: बंगाल वॉरियर्स ने अजय ठाकुर की तमिल थलाइवाज को आसानी से हराया

अजुर्न अवॉर्ड से सम्मानित हुए अजय ठाकुर गुरुवार को पुरस्कार का जश्न जीत से नहीं मना पाए क्योंकि बंगाल वॉरियर्स ने उनकी टीम तमिल थलाइवाज को 35-26 से हरा दिया.

Bengal Warriors
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 10:13 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:16 PM IST

हैदराबाद: बंगाल वॉरियर्स ने गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग में तमिल थलाइवाज के खिलाफ 35-26 की आसान जीत दर्ज की. बंगाल वॉरियर्स की ओर से के. प्रपंजन ने 10 रेड अंक जुटाए जबकि मनिंदर सिंह ने नौ रेड अंक बनाए.

इस जीत से बंगाल की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. तमिल थलाइवाज की ओर से अजय ठाकुर ने 10 अंक जुटाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके.

बंगाल टीम की 11 मैचों में ये छठी जीत है और वो 39 अंकों के साथ चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ तमिल टीम को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा और वो 25 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.

बंगाल वॉरियर्स vs तमिल थलाइवाज
बंगाल वॉरियर्स vs तमिल थलाइवाज

त्यागराज स्पोटर्स काम्पलेक्स में खेले गए इस मुकाबले में प्रपंजन ने 11 रेड में 10 अंक जुटाए जबकि रिंकू नरवाल ने डिफेंस में शानदार खेल दिखाते हुए सात टैकल में पांच अंक बटोरे. इनके अलावा मनिंदर सिंह ने नौ अंक जुटाकर बंगाल को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

अजुर्न अवॉर्ड से सम्मानित हुए अजय ठाकुर ने तमिल टीम की तरफ से सवार्धिक 11 अंक बनाए. अजय ठाकुर का प्रदर्शन तो शानदार रहा लेकिन उन्हें अन्य साथियों से सहयोग नहीं मिला. सब्बीर बापू और आनंद ने चार-चार तथा अजीत और मंजीत छिल्लर ने तीन-तीन अंक जुटाए.

हैदराबाद: बंगाल वॉरियर्स ने गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग में तमिल थलाइवाज के खिलाफ 35-26 की आसान जीत दर्ज की. बंगाल वॉरियर्स की ओर से के. प्रपंजन ने 10 रेड अंक जुटाए जबकि मनिंदर सिंह ने नौ रेड अंक बनाए.

इस जीत से बंगाल की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. तमिल थलाइवाज की ओर से अजय ठाकुर ने 10 अंक जुटाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके.

बंगाल टीम की 11 मैचों में ये छठी जीत है और वो 39 अंकों के साथ चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ तमिल टीम को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा और वो 25 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.

बंगाल वॉरियर्स vs तमिल थलाइवाज
बंगाल वॉरियर्स vs तमिल थलाइवाज

त्यागराज स्पोटर्स काम्पलेक्स में खेले गए इस मुकाबले में प्रपंजन ने 11 रेड में 10 अंक जुटाए जबकि रिंकू नरवाल ने डिफेंस में शानदार खेल दिखाते हुए सात टैकल में पांच अंक बटोरे. इनके अलावा मनिंदर सिंह ने नौ अंक जुटाकर बंगाल को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

अजुर्न अवॉर्ड से सम्मानित हुए अजय ठाकुर ने तमिल टीम की तरफ से सवार्धिक 11 अंक बनाए. अजय ठाकुर का प्रदर्शन तो शानदार रहा लेकिन उन्हें अन्य साथियों से सहयोग नहीं मिला. सब्बीर बापू और आनंद ने चार-चार तथा अजीत और मंजीत छिल्लर ने तीन-तीन अंक जुटाए.

Intro:Body:

PKL-7: बंगाल वॉरियर्स ने अजय ठाकुर की तमिल थलाइवाज को आसानी से हराया



 



अजुर्न अवॉर्ड से सम्मानित हुए अजय ठाकुर गुरुवार को पुरस्कार का जश्न जीत से नहीं मना पाए क्योंकि बंगाल वॉरियर्स ने उनकी टीम तमिल थलाइवाज को 35-26 से हरा दिया.





हैदराबाद: बंगाल वॉरियर्स ने गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग में तमिल थलाइवाज के खिलाफ 35-26 की आसान जीत दर्ज की. बंगाल वॉरियर्स की ओर से के. प्रपंजन ने 10 रेड अंक जुटाए जबकि मनिंदर सिंह ने नौ रेड अंक बनाए.



इस जीत से बंगाल की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. तमिल थलाइवाज की ओर से अजय ठाकुर ने 10 अंक जुटाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके.



बंगाल टीम की 11 मैचों में ये छठी जीत है और वो 39 अंकों के साथ चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ तमिल टीम को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा और वो 25 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.



त्यागराज स्पोटर्स काम्पलेक्स में खेले गए इस मुकाबले में प्रपंजन ने 11 रेड में 10 अंक जुटाए जबकि रिंकू नरवाल ने डिफेंस में शानदार खेल दिखाते हुए सात टैकल में पांच अंक बटोरे. इनके अलावा मनिंदर सिंह ने नौ अंक जुटाकर बंगाल को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.



अजुर्न अवॉर्ड से सम्मानित हुए अजय ठाकुर ने तमिल टीम की तरफ से सवार्धिक 11 अंक बनाए. अजय ठाकुर का प्रदर्शन तो शानदार रहा लेकिन उन्हें अन्य साथियों से सहयोग नहीं मिला. सब्बीर बापू और आनंद ने चार-चार तथा अजीत और मंजीत छिल्लर ने तीन-तीन अंक जुटाए.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.