ETV Bharat / sports

बीजिंग ओलंपिक 2022 के स्थलों पर स्की प्रतियोगितायें रद

अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा पाबंदियों का हवाला दिया जिसमें चीन में सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए 14 दिन का अनिवार्य पृथकवास शामिल है.

bejing olympics 2022: Ski association cancelled Ski events due to COVID
bejing olympics 2022: Ski association cancelled Ski events due to COVID
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:09 PM IST

बीजिंग: अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने शुक्रवार को चीन में कई प्रतियोगितायें रद कर दी जो 2022 बीजिंग ओलंपिक के लिए स्थल परीक्षण के लिए आयोजित होनी थी जिसमें अगले साल की स्नोबोर्डिंग विश्व चैम्पियनशिप भी शामिल है.

bejing olympics 2022: Ski association cancelled Ski events due to COVID
स्की प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा पाबंदियों का हवाला दिया जिसमें चीन में सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए 14 दिन का अनिवार्य पृथकवास शामिल है.

महासंघ ने कहा, "आगामी महीनों में यात्रा की परिस्थितियों के पेचीदा बने रहने की संभावना है."

रद टूर्नामेंट में फ्रीस्टाइल स्कींग विश्व चैम्पियनशिप, स्कींग विश्व कप रेस, क्रास कंट्री स्कींग, स्की जम्पिंग और मिश्रित नोर्डिक शामिल हैं.

बीजिंग: अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने शुक्रवार को चीन में कई प्रतियोगितायें रद कर दी जो 2022 बीजिंग ओलंपिक के लिए स्थल परीक्षण के लिए आयोजित होनी थी जिसमें अगले साल की स्नोबोर्डिंग विश्व चैम्पियनशिप भी शामिल है.

bejing olympics 2022: Ski association cancelled Ski events due to COVID
स्की प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा पाबंदियों का हवाला दिया जिसमें चीन में सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए 14 दिन का अनिवार्य पृथकवास शामिल है.

महासंघ ने कहा, "आगामी महीनों में यात्रा की परिस्थितियों के पेचीदा बने रहने की संभावना है."

रद टूर्नामेंट में फ्रीस्टाइल स्कींग विश्व चैम्पियनशिप, स्कींग विश्व कप रेस, क्रास कंट्री स्कींग, स्की जम्पिंग और मिश्रित नोर्डिक शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.