नई दिल्ली: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया हाल ही में अल्माटी में संपन्न एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान लगी चोट के कारण बुल्गारिया में होने वाले एक छोटे से प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. पुनिया ने आईएएनएस को बताया, मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. जुलाई में मुख्य टूर्नामेंट के लिए ब्रेक लेना और तैयारी करना अच्छा है.
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) ने सोफिया में एक छोटा शिविर आयोजित किया था, जो 6 से 9 मई तक होने वाले विश्व ओलंपिक क्वालीफायर का आयोजन स्थल भी है.
बजरंग ने कोविड-19 का टीका लगवाया, कहा- मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं
डब्ल्यूएफआई के एक अधिकारी ने कहा कि पुनिया ने बुल्गारिया में प्रशिक्षण लेने में असमर्थता जताई क्योंकि वह अल्माटी में लगी मामूली चोट से उबर रहे हैं.