नई दिल्ली: टोक्यो ओलिंपपिक की तैयारियों में लगे भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने आखिरी 30 सेकेंड में दो अंक बनाकर माटियो पेलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज में स्वर्ण पदक जीतकर अपने खिताब का बचाव किया जिससे उन्होंने अपने वजन वर्ग में फिर से नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली.
मंगोलिया के तुल्गा तुमूर ओचिर के खिलाफ 65 किग्रा के फाइनल में बजरंग अंतिम क्षणों तक 0-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन आखिरी 30 सेकेंड में उन्होंने दो अंक बनाकर स्कोर बराबर कर दिया. रविवार को हुए इस मुकाबले में भारतीय पहलवान ने अंतिम अंक बनाया था और इस आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया.
-
#Tokyo2020 bound wrestler @BajrangPunia returns to the international circuit after more than a year with a gold. He defeated Mongolia’s Tulga Tumur Ochir in the men’s 65 kg freestyle at the #MatteoPellicone #WrestleRome ranking series #wrestlerome on Sunday. pic.twitter.com/QReYsqMEXb
— Khelo India (@kheloindia) March 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Tokyo2020 bound wrestler @BajrangPunia returns to the international circuit after more than a year with a gold. He defeated Mongolia’s Tulga Tumur Ochir in the men’s 65 kg freestyle at the #MatteoPellicone #WrestleRome ranking series #wrestlerome on Sunday. pic.twitter.com/QReYsqMEXb
— Khelo India (@kheloindia) March 8, 2021#Tokyo2020 bound wrestler @BajrangPunia returns to the international circuit after more than a year with a gold. He defeated Mongolia’s Tulga Tumur Ochir in the men’s 65 kg freestyle at the #MatteoPellicone #WrestleRome ranking series #wrestlerome on Sunday. pic.twitter.com/QReYsqMEXb
— Khelo India (@kheloindia) March 8, 2021
बजरंग इस प्रतियोगिता से पहले अपने वजन वर्ग की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे लेकिन यहां 14 अंक हासिल करने से वो शीर्ष पर पहुंच गए. ताजा रैंकिंग केवल इस टूर्नामेंट के परिणाम पर आधारित है और इसलिए स्वर्ण पदक जीतने वाला पहलवान नंबर एक रैंकिंग हासिल कर रहा है.
विशाल कालीरमण ने गैर ओलिंपिक वर्ग 70 किग्रा में प्रभावित किया। उन्होंने कजाखस्तान के सीरबाज तालगत को 5-1 से हराकर कांस्य पदक जीता. इस बीच चार साल के डोपिंग प्रतिबंध के बाद प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी करने वाले नरसिंह पंचम यादव कांस्य पदक के मुकाबले कजाखस्तान के दानियार कैसानोव से हार गए.
ये भी पढ़ें- मनीष कौशिक ने जीता स्वर्ण, बोक्साम इंटरनेशनल में भारत को 1 स्वर्ण सहित 10 पदक
भारत ने साल की इस पहली रैंकिंग सीरीज में सात पदक जीते. महिला वर्ग में विनेश फोगाट ने स्वर्ण और सरिता मोर ने रजत पदक जीता था. ग्रीको रोमन के पहलवान नीरज (63 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते थे.