नई दिल्ली : भारत की स्टार महिला पहलवान बबीता फोगाट आज भाजपा का दामन थामेंगीं. उनके साथ उनके पिता महावीर फोगाट भी पार्टी में शामिल होने वाले हैं. बबीता और महावीर फोगाट को भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी में शामिल करवाएंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले बबीता फोगाट जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के लिए प्रचार कर चुकी हैं. महावीर फोगाट जेजेपी के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर हैं. लेकिन अब बबीता और महावीर फोगाट भाजपा में शामिल हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- एक नहीं बल्कि पांच रिकॉर्ड्स के हकदार बन गए किंग कोहली, देखें वीडियो
इस साल के अंत कर हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महावीर फोगाट ने पुष्टि करते हुए कहा,"भाजपा ने अनुच्छेद 370 खत्म कर बहुत अच्छा काम किया है." उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ की और हरियाणा सरकार के बारे में कहा कि मैं और बबीता दिल्ली जा रहे हैं, अपने राज्य को पारदर्शक बनाना है.