ETV Bharat / sports

Axar Patel-Meha Patel wedding : अक्षर पटेल ने बसाया घर, जानिए किससे की शादी - गुजरात

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के बाद अब अक्षर पटेल भी शादी-शुदा हो गए हैं. अक्षर ने भी माही की तरह अचानक शादी कर अपने फैंस को हैरान कर दिया है. अक्सर खिलाड़ियों की शादी की बात मीडिया में आ जाती है लेकिन कुछ क्रिकेटर अपनी शादी गुपछुप करते हैं.

Axar Patel Meha Patel wedding
Axar Patel Meha Patel
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 6:31 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 7:09 AM IST

नई दिल्ली : ऑलराउंडर अक्षर पटेल शादी के बंधन में बंध गए हैं. अक्षर ने मंगेतर मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए. अक्षर पटेल का विवाह समारोह गुरुवार (26 जनवरी) को गुजरात के वडोदरा में आयोजित हुआ. अक्षर की शादी के वीडियो भी सामने आ रहे हैं. शादी की खबर कुछ खास लोगों को ही थी. अक्षर और मेहा की मेंहदी और हल्दी की रश्में भी हुईं.

अक्षर-मेहा ने जमकर किया डांस
अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने मेहा के साथ संगीत सेरेमनी में जमकर डांस भी किया. इस डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर है जो फैंस को पसंद आ रहा है. अक्षर और मेहा की हल्दी की फोटोज भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. अक्षर और मेहा एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. पिछले साल ही दोनों की सगाई हुई थी. सगाई समारोह में खास मेहमान ही पहुंचे थे.

जानिए मेहा पटेल कौन है
मेहा पटेल (Meha Patel) एक न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर डाइट प्लान बताती रहती हैं ताकि लोग अपने स्वास्थय के प्रति जागरुक रहें. अक्षर पटेल और मेहा कई बार साथ नजर आए हैं. हाल ही में दोनों अमेरिका भी गए थे. अक्षर पटेल ने साल के शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेली थी. इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.

जयदेव पत्नी संग पहुंचे थे यार की शादी में
अक्षर और मेहा की शादी (Axar Patel Meha Patel wedding) में क्रिकेटर जयदेव उनादकट पत्नी रिनी संग पहुंचे थे. उन्होंने अक्षर की शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. रिनी और जयदेव ने अक्षर और मेहा के साथ फोटोज भी खिंचवाई. बता दें कि जयदेव ने दो साल पहले रिनी से शादी की थी. दोनों की शादी गुजरात के आंणद में हुई थी. रिनी पेशे से वकील हैं. दोनों ने अक्षर-मेहा की शादी में खूब धमाल मचाया.

इसे भी पढ़ें- IND vs NZ : कप्तान हार्दिक ने बताया, पहले टी20 मैच में इन दो बल्लेबाजों पर होगा ओपनिंग का दारोमदार

अक्षर ने साल 2014 में किया था डेब्यू
अक्षर पटेल ने 2014 में वनडे में डेब्यू किया था. साल 2021 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इस सीरीज में अक्षर ने शानदार गेंदबाजी की थी और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. अक्षर ने भारत के लिए 8 टेस्ट, 49 वनडे और 40 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 8 टेस्ट में 47 विकेट लिये हैं. इसके अलावा वनडे में 56 और टी20 में 37 विकेट हासिल किये हैं. अक्षर अब तक 4 अंतराष्ट्रीय अर्धशतक लगा चुके हैं.

नई दिल्ली : ऑलराउंडर अक्षर पटेल शादी के बंधन में बंध गए हैं. अक्षर ने मंगेतर मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए. अक्षर पटेल का विवाह समारोह गुरुवार (26 जनवरी) को गुजरात के वडोदरा में आयोजित हुआ. अक्षर की शादी के वीडियो भी सामने आ रहे हैं. शादी की खबर कुछ खास लोगों को ही थी. अक्षर और मेहा की मेंहदी और हल्दी की रश्में भी हुईं.

अक्षर-मेहा ने जमकर किया डांस
अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने मेहा के साथ संगीत सेरेमनी में जमकर डांस भी किया. इस डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर है जो फैंस को पसंद आ रहा है. अक्षर और मेहा की हल्दी की फोटोज भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. अक्षर और मेहा एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. पिछले साल ही दोनों की सगाई हुई थी. सगाई समारोह में खास मेहमान ही पहुंचे थे.

जानिए मेहा पटेल कौन है
मेहा पटेल (Meha Patel) एक न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर डाइट प्लान बताती रहती हैं ताकि लोग अपने स्वास्थय के प्रति जागरुक रहें. अक्षर पटेल और मेहा कई बार साथ नजर आए हैं. हाल ही में दोनों अमेरिका भी गए थे. अक्षर पटेल ने साल के शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेली थी. इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.

जयदेव पत्नी संग पहुंचे थे यार की शादी में
अक्षर और मेहा की शादी (Axar Patel Meha Patel wedding) में क्रिकेटर जयदेव उनादकट पत्नी रिनी संग पहुंचे थे. उन्होंने अक्षर की शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. रिनी और जयदेव ने अक्षर और मेहा के साथ फोटोज भी खिंचवाई. बता दें कि जयदेव ने दो साल पहले रिनी से शादी की थी. दोनों की शादी गुजरात के आंणद में हुई थी. रिनी पेशे से वकील हैं. दोनों ने अक्षर-मेहा की शादी में खूब धमाल मचाया.

इसे भी पढ़ें- IND vs NZ : कप्तान हार्दिक ने बताया, पहले टी20 मैच में इन दो बल्लेबाजों पर होगा ओपनिंग का दारोमदार

अक्षर ने साल 2014 में किया था डेब्यू
अक्षर पटेल ने 2014 में वनडे में डेब्यू किया था. साल 2021 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इस सीरीज में अक्षर ने शानदार गेंदबाजी की थी और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. अक्षर ने भारत के लिए 8 टेस्ट, 49 वनडे और 40 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 8 टेस्ट में 47 विकेट लिये हैं. इसके अलावा वनडे में 56 और टी20 में 37 विकेट हासिल किये हैं. अक्षर अब तक 4 अंतराष्ट्रीय अर्धशतक लगा चुके हैं.

Last Updated : Jan 27, 2023, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.