नई दिल्ली : ऑलराउंडर अक्षर पटेल शादी के बंधन में बंध गए हैं. अक्षर ने मंगेतर मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए. अक्षर पटेल का विवाह समारोह गुरुवार (26 जनवरी) को गुजरात के वडोदरा में आयोजित हुआ. अक्षर की शादी के वीडियो भी सामने आ रहे हैं. शादी की खबर कुछ खास लोगों को ही थी. अक्षर और मेहा की मेंहदी और हल्दी की रश्में भी हुईं.
अक्षर-मेहा ने जमकर किया डांस
अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने मेहा के साथ संगीत सेरेमनी में जमकर डांस भी किया. इस डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर है जो फैंस को पसंद आ रहा है. अक्षर और मेहा की हल्दी की फोटोज भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. अक्षर और मेहा एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. पिछले साल ही दोनों की सगाई हुई थी. सगाई समारोह में खास मेहमान ही पहुंचे थे.
-
Happy married life Axar Patel 💞👩❤️👨#AxarPatel #MehaPatel #WeddingNight #WeddingDay pic.twitter.com/priqlc2R6k
— Meha Patel (@Meha_Patela) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy married life Axar Patel 💞👩❤️👨#AxarPatel #MehaPatel #WeddingNight #WeddingDay pic.twitter.com/priqlc2R6k
— Meha Patel (@Meha_Patela) January 26, 2023Happy married life Axar Patel 💞👩❤️👨#AxarPatel #MehaPatel #WeddingNight #WeddingDay pic.twitter.com/priqlc2R6k
— Meha Patel (@Meha_Patela) January 26, 2023
जानिए मेहा पटेल कौन है
मेहा पटेल (Meha Patel) एक न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर डाइट प्लान बताती रहती हैं ताकि लोग अपने स्वास्थय के प्रति जागरुक रहें. अक्षर पटेल और मेहा कई बार साथ नजर आए हैं. हाल ही में दोनों अमेरिका भी गए थे. अक्षर पटेल ने साल के शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेली थी. इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.
जयदेव पत्नी संग पहुंचे थे यार की शादी में
अक्षर और मेहा की शादी (Axar Patel Meha Patel wedding) में क्रिकेटर जयदेव उनादकट पत्नी रिनी संग पहुंचे थे. उन्होंने अक्षर की शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की. रिनी और जयदेव ने अक्षर और मेहा के साथ फोटोज भी खिंचवाई. बता दें कि जयदेव ने दो साल पहले रिनी से शादी की थी. दोनों की शादी गुजरात के आंणद में हुई थी. रिनी पेशे से वकील हैं. दोनों ने अक्षर-मेहा की शादी में खूब धमाल मचाया.
अक्षर ने साल 2014 में किया था डेब्यू
अक्षर पटेल ने 2014 में वनडे में डेब्यू किया था. साल 2021 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. इस सीरीज में अक्षर ने शानदार गेंदबाजी की थी और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. अक्षर ने भारत के लिए 8 टेस्ट, 49 वनडे और 40 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 8 टेस्ट में 47 विकेट लिये हैं. इसके अलावा वनडे में 56 और टी20 में 37 विकेट हासिल किये हैं. अक्षर अब तक 4 अंतराष्ट्रीय अर्धशतक लगा चुके हैं.