ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के संस्थापक निदेशक और अपने महान कोचों में से एक डॉन टैलबोट का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है.
स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फ़ेम ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. स्विमिंग ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि उनकी मृत्यु क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट में हुई.
-
Tributes have poured into Swimming Australia following the passing of one of Australia’s greatest ever sporting coaches with the death yesterday of legendary former National Head Coach Don Talbot, AO, OBE.
— Swimming Australia (@SwimmingAUS) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Tributes have poured into Swimming Australia following the passing of one of Australia’s greatest ever sporting coaches with the death yesterday of legendary former National Head Coach Don Talbot, AO, OBE.
— Swimming Australia (@SwimmingAUS) November 4, 2020Tributes have poured into Swimming Australia following the passing of one of Australia’s greatest ever sporting coaches with the death yesterday of legendary former National Head Coach Don Talbot, AO, OBE.
— Swimming Australia (@SwimmingAUS) November 4, 2020
पूर्व स्विमिंग ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष और स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम के अध्यक्ष जॉन बर्ट्रेंड ने सम्मान दिखाते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई तैराकी के स्वर्णिम युग में डॉन टैलबोट अपने शीर्ष पर थे.
टैलबोट के 30 साल के निर्देशन में ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय स्क्वाड अपने परफॉर्मेंस के चरम पर था.
टैलबोट ने 1950 के दशक में अपने कोचिंग कैरियर की शुरुआत की थी और शुरुआत में उन्होंने जॉन कोनराड्स के साथ काम किया. कथित तौर से वो अपने खर्च पर रोम में हुए 1960 ओलंपिक में अपने स्टार तैराक और कई विश्व रिकॉर्ड धारक को 1,500 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण जीतने के लिए गए थे.
उन्होंने सिडनी 2000 ओलंपिक और 2001 में जापान में हुए विश्व चैंपियनशिप में लगातार जीतने वाली अपनी राष्ट्रीय टीम को गाइड किया था.