लंदन : ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक शयना जैक विश्व एक्वेटिक्स चैंपियनशिप से पहले ही डोपिंग की दोषी पाई गई हैं. जिसके चलते उन्हें 4 साल के लिए बैन कर दिया गया है. शयना ने लिगनड्रॉल नामक एक प्रतिबंधित दवाई का सेवन किया था, जो बॉडी में मांसपेशियों के लिए फायदेमंद होता है. ऑस्ट्रेलियाई तैराकी संघ ने इस बात की जानकारी दी है.
20 साल की जैक ने 14 जुलाई को ही विश्व एक्वेटिक्स चैंपियनशिप से नाम वापस लेने की बात कह दी थी, लेकिन डोपिंग में नाम आने के बाद जैक ने कहा है कि उन्होंने प्रतिबंधित पदार्थ अनजाने में लिया था.
ऑस्ट्रेलियाई तैराकी संघ ने कहा है कि जैक को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया है इसलिए वह दक्षिण कोरिया में होने वाली चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. ऑस्ट्रेलिया डोपिंग रोधी एजेंसी (असाडा) की जांच जारी है. ऑस्ट्रेलियाई तैराकी संघ के अध्यक्ष बॉस लेघ ने कहा, 'हम शयना जैक पर लगे इस तरह के आरोपों से निराश हैं कि उन्होंने प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया है. हालांकि यह समझना जरूरी है कि इस मुद्दे पर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है.'
दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुआ मुम्बई इंडियंस का ये खिलाड़ी
सोशल मीडिया पर जैक ने एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'मैं जब 10 साल की थी तब से तैराकी मेरा जुनून है. मैं जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं कर सकती. इससे मैं अपने खेल का अपमान करूंगी और मेरे करियर को मुश्किल में डालूंगी.'