गुवाहाटी : असम कुश्ती संघ (एडब्ल्यूए) को शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की सदस्यता प्रदान की गयी जिसके लिए राज्य संस्था ने अदालत का रुख किया था और राष्ट्रीय महासंघ के चुनाव पर रोक लगवा दी थी.
कुश्ती के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति ने एडब्ल्यूए को सूचित किया कि सदस्यता के लिए उसका आवेदन तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है.
आईओए की तदर्थ समिति के सदस्य भूपेंदर सिंह बाजवा ने एडब्ल्यूए अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा, 'आपके आवेदन पर विचार करने के बाद डब्ल्यूएफआई की तदर्थ समिति को मिले अधिकारों के अंतर्गत आपको तुरंत प्रभाव से भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता प्रदान की जाती है'
इसमें लिखा गया, 'यह फैसला एडब्ल्यूए गुवाहाटी उच्च न्यायालय में दायर मुकदमे डब्ल्यूपीसी (सी)/ 3757/2023 के परिणाम के अधीन है'.
एडब्ल्यूए के अध्यक्ष रतुल शर्मा ने पीटीआई को बताया कि राज्य संघ ने पहले ही सदस्यता की सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं जिसमें निर्धारित सदस्यता शुल्क जमा करना भी शामिल है और साथ ही राष्ट्रीय संस्था के प्रतिनिधियों के नाम भी भेज दिये गये हैं.
उन्होंने कहा, 'हम (आईओए) तदर्थ समिति के इस फैसले की प्रशंसा करते हैं क्योंकि इसने हमारे राज्य के पहलवानों के साथ इतने वर्षों से हो रहे अन्याय को समाप्त कर दिया है'.
ये खबरें भी पढ़ें :- |
(इनपुट: पीटीआई भाषा)