शियान (चीन) : मंजू ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया, उन्होंने वियतनाम की थि हुओंग दाओ को 11-2 से हराया. सीमा ने भी प्ले आफ में जगह बनाई लेकिन वो देश के लिए कांस्य पदक की हैट्रिक करने से चूक गयी और 50 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान की वालेंटिना इवानोवना इस्लामोवा ब्रिक से 5-11 से पराजित हो गयी.
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप: दिव्या और मंजू ने भारत को दिलाए दो कांस्य पदक
एशियाई खेलों की कांस्य पदकधारी दिव्या काकरान और मंजू कुमारी ने एशियाई कुश्ती चैंपियशिप की महिला प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता. दिव्या ने 68 किग्रा वर्ग के कांस्य पदक के प्ले ऑफ में मंगोलिया की बाटसेतसेग सोरोंजोनबोल्ड को हराकर पोडियम स्थान हासिल किया.
शियान (चीन) : मंजू ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया, उन्होंने वियतनाम की थि हुओंग दाओ को 11-2 से हराया. सीमा ने भी प्ले आफ में जगह बनाई लेकिन वो देश के लिए कांस्य पदक की हैट्रिक करने से चूक गयी और 50 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान की वालेंटिना इवानोवना इस्लामोवा ब्रिक से 5-11 से पराजित हो गयी.
एशियाई खेलों की कांस्य पदकधारी दिव्या काकरान और मंजू कुमारी ने एशियाई कुश्ती चैंपियशिप की महिला प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते. दिव्या ने 68 किग्रा वर्ग के कांस्य पदक के प्ले ऑफ में मंगोलिया की बाटसेतसेग सोरोंजोनबोल्ड को हराकर पोडियम स्थान हासिल किया.
शियान (चीन) : मंजू ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया, उन्होंने वियतनाम की थि हुओंग दाओ को 11-2 से हराया. सीमा ने भी प्ले आफ में जगह बनाई लेकिन वो देश के लिए कांस्य पदक की हैट्रिक करने से चूक गयी और 50 किग्रा वर्ग में कजाखस्तान की वालेंटिना इवानोवना इस्लामोवा ब्रिक से 5-11 से पराजित हो गयी.
मंजू ने इससे पहले क्वॉर्टर फाइनल में कजाकिस्तान की मदीना बाकबेरजेनोवा को 5-3 से शिकस्त दी थी. टखने की चोट से उबरने के बाद प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी करने वाली दिव्या 68 किग्रा के सेमीफाइनल में चीन की फेंग झोऊ से 4-14 से हार गई और फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं.
2017 एशियाई चैंपियनशिप में 69 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने वाली दिव्या ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में वियतनाम की होंग थुये एनगुएन को 10-0 से हराया.
Conclusion: