ETV Bharat / sports

AWC: ग्रीको रोमन पहलवानों ने मचाया धमाल, एक सप्ताह में जीते 5 मेडल - grecco roman two bronze for india

भारत ने चैंपियनशिप में इस तरह चार मेडल जीत लिए हैं, इससे पहले सुनील कुमार ने 87 किग्रा वर्ग में ऐतिहासिक स्वर्ण और अर्जुन हालाकुरकी ने 55 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. ज्ञानेंद्र हालांकि बुधवार को 60 किग्रा ग्रीको रोमन ब्रॉन्ज मेडल मैच में 0-6 से हार गए.

AWC
AWC
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:40 PM IST

नई दिल्ली: भारत के आशु और आदित्य कुंडु ने बुधवार को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन क्रमश: 67 किग्रा और 72 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं. आशु ने सीरिया के अब्दुल करीम मोहम्मद अल-हसन को 8-1 से हराया जबकि कुंडु ने जापान के नाओ कुसाका को 72 किग्रा के एकतरफा मुकाबले में डेढ़ मिनट में 8-0 से पस्त कर दिया था.

GRECO ROMAN
ग्रीको रोमन पहलवान

भारत ने चैंपियनशिप में इस तरह चार मेडल जीत लिए हैं, इससे पहले सुनील कुमार ने 87 किग्रा वर्ग में ऐतिहासिक स्वर्ण और अर्जुन हालाकुरकी ने 55 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. ज्ञानेंद्र हालांकि बुधवार को 60 किग्रा ग्रीको रोमन ब्रॉन्ज मेडल मैच में 0-6 से हार गए.

इस वर्ग का गोल्ड मेडल जापान के केनीचिरो फुमिता ने अपने नाम किया जिन्होंने किर्गिस्तान के झोलामन शारशेंकोव को 4-0 से शिकस्त दी. मेहदी शेफोल्लाह मोहसन नेजाद ने 60 किग्रा में दूसरा कांस्य पदक हासिल किया, उन्होंने कजाकिस्तान के एडोस सुल्तानगली को 4-3 से पराजित किया.

भारत के पहलवान सुनील कुमार ने मंगलवार को 87 किग्रा वर्ग के फाइनल में किर्गिस्तान के अजात सालिदिनोव को 5-0 से हराकर भारत को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के ग्रीको रोमन वर्ग में 27 साल में पहला स्वर्ण पदक दिलाया.

आखिरी गोल्ड 1993 में पप्पू यादव ने जीता था.

GRECO ROMAN
रेसलिंग एरिना

सेमीफाइनल में पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करने वाले सुनील ने यहां केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में 87 किग्रा वर्ग के फाइनल में अपने विरोधी को आसानी से पछाड़ दिया.

GRECO ROMAN
ग्रीको रोमन पहलवान सुनील

इससे पहले सुनील सेमीफाइनल में कजाखस्तान के अजामत कुस्तुबायेव के खिलाफ 1-8 से पिछड़ रहे थे लेकिन इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए लगातार 11 अंक के साथ 12-8 से जीत दर्ज करने में सफल रहे.

GRECO ROMAN
ग्रीको रोमन मेडल टैली

सुनील 2019 में भी इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्हें खिताबी मुकाबले में हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा था.

एक अन्य भारतीय अर्जुन हलाकुर्की ने भी ग्रीको रोमन वर्ग की 55 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. अर्जुन का अपने पहले सीनियर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में यह पहला पदक है.

नई दिल्ली: भारत के आशु और आदित्य कुंडु ने बुधवार को एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन क्रमश: 67 किग्रा और 72 किग्रा ग्रीको-रोमन वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं. आशु ने सीरिया के अब्दुल करीम मोहम्मद अल-हसन को 8-1 से हराया जबकि कुंडु ने जापान के नाओ कुसाका को 72 किग्रा के एकतरफा मुकाबले में डेढ़ मिनट में 8-0 से पस्त कर दिया था.

GRECO ROMAN
ग्रीको रोमन पहलवान

भारत ने चैंपियनशिप में इस तरह चार मेडल जीत लिए हैं, इससे पहले सुनील कुमार ने 87 किग्रा वर्ग में ऐतिहासिक स्वर्ण और अर्जुन हालाकुरकी ने 55 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. ज्ञानेंद्र हालांकि बुधवार को 60 किग्रा ग्रीको रोमन ब्रॉन्ज मेडल मैच में 0-6 से हार गए.

इस वर्ग का गोल्ड मेडल जापान के केनीचिरो फुमिता ने अपने नाम किया जिन्होंने किर्गिस्तान के झोलामन शारशेंकोव को 4-0 से शिकस्त दी. मेहदी शेफोल्लाह मोहसन नेजाद ने 60 किग्रा में दूसरा कांस्य पदक हासिल किया, उन्होंने कजाकिस्तान के एडोस सुल्तानगली को 4-3 से पराजित किया.

भारत के पहलवान सुनील कुमार ने मंगलवार को 87 किग्रा वर्ग के फाइनल में किर्गिस्तान के अजात सालिदिनोव को 5-0 से हराकर भारत को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के ग्रीको रोमन वर्ग में 27 साल में पहला स्वर्ण पदक दिलाया.

आखिरी गोल्ड 1993 में पप्पू यादव ने जीता था.

GRECO ROMAN
रेसलिंग एरिना

सेमीफाइनल में पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करने वाले सुनील ने यहां केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में 87 किग्रा वर्ग के फाइनल में अपने विरोधी को आसानी से पछाड़ दिया.

GRECO ROMAN
ग्रीको रोमन पहलवान सुनील

इससे पहले सुनील सेमीफाइनल में कजाखस्तान के अजामत कुस्तुबायेव के खिलाफ 1-8 से पिछड़ रहे थे लेकिन इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए लगातार 11 अंक के साथ 12-8 से जीत दर्ज करने में सफल रहे.

GRECO ROMAN
ग्रीको रोमन मेडल टैली

सुनील 2019 में भी इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्हें खिताबी मुकाबले में हार के कारण रजत पदक से संतोष करना पड़ा था.

एक अन्य भारतीय अर्जुन हलाकुर्की ने भी ग्रीको रोमन वर्ग की 55 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. अर्जुन का अपने पहले सीनियर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में यह पहला पदक है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.