कुरुक्षेत्र: चीन में एशियाई चैंपियनशिप चल रही है जहां पर भारत के खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं. वहीं, एशियन गेम्स में कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा उपमंडल की बेटी रमिता जिंदल ने निशानेबाजी में परचम लहराते हुए टीम इवेंट्स 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर और व्यक्तिगत 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साध कर देश का नाम रोशन किया है. रमिता की उपलब्धि पर परिजनों-शुभचिंतकों, राजनेताओं समेत अन्य लोग बधाई दे रहे हैं. कुरुक्षेत्र की बेटी की इस जीत पर सांसद नायब सिंह सैनी ने भी दी बधाई है.
![Kurukshetra ramita jindal won bronze and silver medal in shooting in Asian Games ramita jindal family reaction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-09-2023/19599488_ramita-jindal-asian-games-2023-update.jpg)
बेटी की उपलब्धि पर रमिता के माता-पिता खुशी से गदगद: वहीं, पिता अरविंद जिंदल और माता सोनिका बेटी की उपलब्धि पर गदगद हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को पढ़ाई के साथ-साथ उसे खेलकूद का काफी शौक था. यही वजह है कि वह छोटी सी उम्र से ही पहले स्थानीय अकादमी लाडवा में ट्रेनिंग ली और फिर उसके बाद चेन्नई में ट्रेनिंग ली. हालांकि अभी रमिता से परिवार वालों की बात नहीं हुई है.
पढ़ाई में टैलेंटेड होने के साथ-साथ रमिता ने शूटिंग में भी अपना दमखम दिखाया है. हमें अपनी बेटी गर्व है. अभी ते रमिता ने अपने सफर की शुरुआत की है. अभी उसे देश का नाम और रोशन करना है. उसे देश के लिए अन्य बड़ी प्रतियोगिताओं में भी देश का परचम लहराना है. रमिता दिन में करीब 8 से 10 घंटे प्रैक्टिस करती थी. कड़ी मेहनत के कारण ही उसने इस मुकाम को हासिल किया है. - रमिता जिंदल के माता-पिता
'गोल्ड मेडल लाएगी रमिता': वहीं, रमिता जिंदल के पिता अरविंद जिंदल के रिश्तेदार और मित्र भी काफी खुश हैं. अरविंद जिंदल के मित्र सुमित गर्ग कहते हैं 'रमिता की इस उपलब्धि से हम सब बहुत खुश हैं. उम्मीद है कि 26 को होने वाले मुकाबले में बेटी गोल्ड मेडल जरूर लाएगी.
![Kurukshetra ramita jindal won bronze and silver medal in shooting in Asian Games ramita jindal family reaction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-09-2023/19599488_ramita-jindal-asian-games-2023-update1.jpg)
ये भी पढ़ें: Asian Games: शूटिंग और रोइंग में भारत के खिलाड़ियों ने मारी बाजी, जानें जीते कितने मेडल
सांसद ने दी बधाई: वहीं, कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी ने भी प्रदेश की बेटी को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा 'बेटी ने जो परचम लहराया है वह गर्व की बात है.'
![Kurukshetra ramita jindal won bronze and silver medal in shooting in Asian Games ramita jindal family reaction](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/25-09-2023/19599488_ramita-jindal-asian-games-2023-update22.jpg)
बता दें कि रमिता एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखती हैं, जिन्होंने अपनी रुचि खेल में दिखाई और एशियाई चैंपियनशिप में मेडल जीत कर अपने शहर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. कुरुक्षेत्र की बेटी की इस जीत पर परिवार में ही नहीं पूरे देश में खुशी का माहौल है. इस जीत के बाद काफी लोग रमिता और रमिता के परिजनों को बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Asian Games 2023 : भारतीय नाविकों ने पुरुषों की कॉक्स्ड आठ टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता