दोहा : जबीर सेमीफाइनल के हीट-3 में पांचवें स्थान पर रहे. जबीर ने 49.71 सेकेंड का समय निकाला. उनकी हीट में कुल आठ खिलाड़ी थे.
क्वालीफिकेशन में जबीर ने दमदार प्रदर्शन किया था और अपनी हीट-3 में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंचे थे. जबीर ने 49.62 सेकेंड का समय निकाला और कुल 39 खिलाड़ियों में से 11वें पायदन पर रहे.
बर्थडे स्पेशल : ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा के नाम हैं ये खास उपलब्धियां
जबीर विश्व चैम्पियनशिप में पुरुष बाधा दौड़ में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय थे. उनसे पहले 2007 में ओसाका में हुए विश्व चैम्पियनशिप में जोसफ अब्राहम ने 49.64 सेकेंड का समय निकालते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.