ETV Bharat / sports

Asian Athletics Championships : आभा ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए जीता सिल्वर मेडल, पारूल और ज्योति ने झटका दूसरा पदक - प्रियंका गोस्वामी

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. रविवार को चैंपियनशिप के आखिरी दिन भी भारत के कई खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है.

Abha Khatua, Parul Chaudhary and Jyothi Yarraji
आभा खटुआ, पारूल चौधरी और ज्योति याराजी
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 7:38 PM IST

बैंकॉक : आभा खटुआ ने रविवार को यहां एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन हैरान करते हुए महिला गोला फेंक स्पर्धा में 18.06 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए रजत पदक अपने नाम किया जबकि ज्योति याराजी और पारूल चौधरी ने प्रतियोगिता में अपना दूसरा पदक जीता.

आभा ने 17.13 मीटर के अपने पिछले निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में लगभग एक मीटर (93 सेंटीमीटर) का सुधार करते हुए चार किलो के गोले को अपने चौथे प्रयास में 18.06 मीटर की दूरी तक फेंका. आभा का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास 17.10 मीटर का रहा. चीन की सोंग जियायुआन (18.88 मीटर) ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. आभा ने अनुभवी मनप्रीत कौर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की जो रविवार को 17 मीटर के प्रयास से कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं.

गुरुवार को एशियाई चैंपियनशिप की 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं ज्योति ने 23.13 सेकेंड के समय के साथ 200 मीटर का भी रजत पदक जीता.

  • News Flash: Silver & Bronze medal for India in Women's Shotput at Asian Athletics Championship.
    ➡️ Abha Khatua won Silver medal in style equalling NATIONAL RECORD mark of 18.06m | Manpreet Kaur won Bronze medal (17.0m). @afiindia #AsianAthletics2023 pic.twitter.com/nQRDLxNAir

    — India_AllSports (@India_AllSports) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लंबी दूरी की दिग्गज धाविका पारूल चौधरी ने भी 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक के साथ अपना दूसरा पदक जीता. शुक्रवार को 3000 मीटर स्टीपलचेस में स्वर्ण पदक जीतने वाली पारूल ने 5000 मीटर में 15 मिनट 52.35 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता. जापान की युमा यामामोटो ने 15 मिनट 51.16 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहीं. पारूल के नाम पर 5000 मीटर स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है जो 15 मिनट 10.35 सेकेंड का है. अंकिता ने इसी स्पर्धा में 16 मिनट 3.33 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता.

  • Parul you beauty 😍
    Parul Chaudhary wins Silver medal (clocking 15:52.35) & Ankita won Bronze (clocking 16:03.33) in 5000m at Asian Athletics Championship
    ➡️ Its 2nd medal of the Championship for Parul | She won GOLD in 3000m SC few days back. @afiindia #AsianAthletics2023 pic.twitter.com/ism35rUMeU

    — India_AllSports (@India_AllSports) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुरुष भाला फेंक में डीपी मनु ने 81.01 मीटर के प्रयास से रजत पदक जीता जबकि गुलवीर सिंह 5000 मीटर दौड़ में 13 मिनट 48.33 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.

  • News Flash:
    DP Manu wins Silver medal in Javelin Throw at Asian Athletics Championship.
    ➡️ Manu's best attempt: 81.01m
    ➡️ Worth mentioning that Neeraj Chopra skipped the Championship to prepare for upcoming World Championship. @afiindia#AsianAthletics2023 pic.twitter.com/EqAfELteLE

    — India_AllSports (@India_AllSports) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले किशन कुमार और केएम चंदा ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीते. किशन एक मिनट 45.88 सेकेंड के समय के साथ कतर के अबुबाकर एच अब्दाला (एक मिनट 45.53 सेकेंड) के बाद दूसरे स्थान पर रहे. किशन का इससे पहले निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मिनट 46.17 सेकेंड जबकि चंदा का दो मिनट 1.58 सेकेंड था. चंदा ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में दो मिनट 1.58 सेकेंड का समय लिया. श्रीलंका की एमके दिसानायका दो मिनट 0.66 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं.

प्रियंका गोस्वामी और विकास सिंह ने भी क्रमश: महिलाओं और पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीते. राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक प्रियंका ने महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल में एक घंटा 34 मिनट और 24 सेकेंड का समय लेकर चीन की यांग लिउजिंग (1:32:37) के बाद दूसरा स्थान हासिल किया. जापान की युकिको उमेनो ने 1:36:17 के समय के साथ कांस्य पदक जीता. प्रियंका का सर्वश्रेष्ठ समय हालांकि एक घंटा 28 मिनट और 45 सेकेंड है. इस स्पर्धा में भाग ले रही एक अन्य भारतीय भावना जाट एक घंटा, 38 मिनट और 26 सेकेंड का समय लेकर पांचवें स्थान पर रही.

पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में विकास ने एक घंटा, 29 मिनट और 32 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया. जापान के युतारो मुरायामा (1:24:40) ने स्वर्ण पदक जबकि चीन के वांग काइहुआ (1:25:29) ने रजत पदक जीता. विकास का सर्वश्रेष्ठ समय एक घंटा 20 मिनट और पांच सेकेंड है। यह उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला पदक है.

  • Final Tweet of Asian Athletics Championships:
    Out of all the brilliant performances, two of our athletes won 2 medals each:
    ✨ Jyothi Yarraji (Gold: 100mH | Silver: 200m)
    ✨ Parul Chaudhary (Gold: 3000m SC | Silver: 5000m)
    ➡️ Next Championships: Gumi (South Korea) in 2025 pic.twitter.com/Fr6hyjb8Ve

    — India_AllSports (@India_AllSports) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अक्षदीप सिंह रेस पूरी नहीं कर पाए क्योंकि जजों ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 10 किमी पैदल चाल में रजत पदक जीतने वाली प्रियंका और विकास 17 से 29 अगस्त तक हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली विश्व चैंपियनशिप और 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Watch : आइस स्टॉक टीम इंडिया के कप्तान आदिल मंजूर पीर का ईटीवी भारत के साथ विशेष इंटरव्यू

वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज: संगीता फोगाट ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, बोली- ये अपराध के खिलाफ संघर्ष कर रही महिलाओं को समर्पित

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

बैंकॉक : आभा खटुआ ने रविवार को यहां एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन हैरान करते हुए महिला गोला फेंक स्पर्धा में 18.06 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए रजत पदक अपने नाम किया जबकि ज्योति याराजी और पारूल चौधरी ने प्रतियोगिता में अपना दूसरा पदक जीता.

आभा ने 17.13 मीटर के अपने पिछले निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में लगभग एक मीटर (93 सेंटीमीटर) का सुधार करते हुए चार किलो के गोले को अपने चौथे प्रयास में 18.06 मीटर की दूरी तक फेंका. आभा का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास 17.10 मीटर का रहा. चीन की सोंग जियायुआन (18.88 मीटर) ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. आभा ने अनुभवी मनप्रीत कौर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की जो रविवार को 17 मीटर के प्रयास से कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं.

गुरुवार को एशियाई चैंपियनशिप की 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं ज्योति ने 23.13 सेकेंड के समय के साथ 200 मीटर का भी रजत पदक जीता.

  • News Flash: Silver & Bronze medal for India in Women's Shotput at Asian Athletics Championship.
    ➡️ Abha Khatua won Silver medal in style equalling NATIONAL RECORD mark of 18.06m | Manpreet Kaur won Bronze medal (17.0m). @afiindia #AsianAthletics2023 pic.twitter.com/nQRDLxNAir

    — India_AllSports (@India_AllSports) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लंबी दूरी की दिग्गज धाविका पारूल चौधरी ने भी 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक के साथ अपना दूसरा पदक जीता. शुक्रवार को 3000 मीटर स्टीपलचेस में स्वर्ण पदक जीतने वाली पारूल ने 5000 मीटर में 15 मिनट 52.35 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता. जापान की युमा यामामोटो ने 15 मिनट 51.16 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहीं. पारूल के नाम पर 5000 मीटर स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है जो 15 मिनट 10.35 सेकेंड का है. अंकिता ने इसी स्पर्धा में 16 मिनट 3.33 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता.

  • Parul you beauty 😍
    Parul Chaudhary wins Silver medal (clocking 15:52.35) & Ankita won Bronze (clocking 16:03.33) in 5000m at Asian Athletics Championship
    ➡️ Its 2nd medal of the Championship for Parul | She won GOLD in 3000m SC few days back. @afiindia #AsianAthletics2023 pic.twitter.com/ism35rUMeU

    — India_AllSports (@India_AllSports) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुरुष भाला फेंक में डीपी मनु ने 81.01 मीटर के प्रयास से रजत पदक जीता जबकि गुलवीर सिंह 5000 मीटर दौड़ में 13 मिनट 48.33 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.

  • News Flash:
    DP Manu wins Silver medal in Javelin Throw at Asian Athletics Championship.
    ➡️ Manu's best attempt: 81.01m
    ➡️ Worth mentioning that Neeraj Chopra skipped the Championship to prepare for upcoming World Championship. @afiindia#AsianAthletics2023 pic.twitter.com/EqAfELteLE

    — India_AllSports (@India_AllSports) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले किशन कुमार और केएम चंदा ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीते. किशन एक मिनट 45.88 सेकेंड के समय के साथ कतर के अबुबाकर एच अब्दाला (एक मिनट 45.53 सेकेंड) के बाद दूसरे स्थान पर रहे. किशन का इससे पहले निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मिनट 46.17 सेकेंड जबकि चंदा का दो मिनट 1.58 सेकेंड था. चंदा ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में दो मिनट 1.58 सेकेंड का समय लिया. श्रीलंका की एमके दिसानायका दो मिनट 0.66 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रहीं.

प्रियंका गोस्वामी और विकास सिंह ने भी क्रमश: महिलाओं और पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीते. राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक प्रियंका ने महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल में एक घंटा 34 मिनट और 24 सेकेंड का समय लेकर चीन की यांग लिउजिंग (1:32:37) के बाद दूसरा स्थान हासिल किया. जापान की युकिको उमेनो ने 1:36:17 के समय के साथ कांस्य पदक जीता. प्रियंका का सर्वश्रेष्ठ समय हालांकि एक घंटा 28 मिनट और 45 सेकेंड है. इस स्पर्धा में भाग ले रही एक अन्य भारतीय भावना जाट एक घंटा, 38 मिनट और 26 सेकेंड का समय लेकर पांचवें स्थान पर रही.

पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल में विकास ने एक घंटा, 29 मिनट और 32 सेकेंड का समय लेकर कांस्य पदक हासिल किया. जापान के युतारो मुरायामा (1:24:40) ने स्वर्ण पदक जबकि चीन के वांग काइहुआ (1:25:29) ने रजत पदक जीता. विकास का सर्वश्रेष्ठ समय एक घंटा 20 मिनट और पांच सेकेंड है। यह उनका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला पदक है.

  • Final Tweet of Asian Athletics Championships:
    Out of all the brilliant performances, two of our athletes won 2 medals each:
    ✨ Jyothi Yarraji (Gold: 100mH | Silver: 200m)
    ✨ Parul Chaudhary (Gold: 3000m SC | Silver: 5000m)
    ➡️ Next Championships: Gumi (South Korea) in 2025 pic.twitter.com/Fr6hyjb8Ve

    — India_AllSports (@India_AllSports) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अक्षदीप सिंह रेस पूरी नहीं कर पाए क्योंकि जजों ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 10 किमी पैदल चाल में रजत पदक जीतने वाली प्रियंका और विकास 17 से 29 अगस्त तक हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली विश्व चैंपियनशिप और 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Watch : आइस स्टॉक टीम इंडिया के कप्तान आदिल मंजूर पीर का ईटीवी भारत के साथ विशेष इंटरव्यू

वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज: संगीता फोगाट ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, बोली- ये अपराध के खिलाफ संघर्ष कर रही महिलाओं को समर्पित

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.