ETV Bharat / sports

Under 16 Tennis Championship : अर्नव पापरकर और साई जानवी ने अंडर 16 टेनिस चैंपियनशिप में जीते खिताब - साई जानवी

Arnav Paparkar Sai Janvi In U16 TC : महाराष्ट्र के अर्नव पापरकर और कर्नाटक की टी. साई जानवी ने केडीएलटीए टेनिस कॉम्प्लेक्स में 18वीं रमेश देसाई मेमोरियल अंडर-16 टेनिस चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों के एकल वर्ग में विनर बने.

Arnav Paparkar Sai Janvi
अर्नव पापरकर और साई जानवी
author img

By

Published : May 27, 2023, 7:11 PM IST

कोल्हापुर : महाराष्ट्र के क्वालीफायर अर्नव पापरकर और कर्नाटक की टी. साई जानवी यहां केडीएलटीए टेनिस कॉम्प्लेक्स में 18वीं रमेश देसाई मेमोरियल अंडर-16 टेनिस चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों के एकल में विजेता बने. लड़कों के कड़े मुकाबले वाले फाइनल में पुणे के क्वालीफायर पापरकर ने पहले सेट की हार के बाद वापसी करते हुए चौथे स्थान पर काबिज मुंबई के समर्थ सहिता को लगभग 2 मैचों में 2-6, 6-3, 6-2 से हरा दिया.

इस टूर्नामेंट के फाइनल में पुणे के क्वालीफायर पापरकर ने पहले सेट की हार के बाद वापसी करते हुए चौथे स्थान पर काबिज मुंबई के समर्थ सहिता को लगभग 2 घंटे में 2-6, 6-3, 6-2 से करारी शिकस्त दे दी. इस टूर्नामेंट का आयोजन महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) और कोल्हापुर जिला टेनिस संघ (केडीएलटीए) द्वारा किया गया था. यह टूर्नामेंट डीवाई पाटिल द्वारा प्रायोजित था. इसमें बेंगलुरू की गैरवरीयता प्राप्त साई जानवी टी. ने तेलंगाना की नौवीं वरीयता प्राप्त ऋषिता बसीरेड्डी को 7-5, 6-2 से हराकर लड़कियों का एकल खिताब जीता.

Sai Janvi and Arnav Paparkar
साई जानवी और अर्नव पापरकर

लड़कों के डबल्स फाइनल में, चंडीगढ़ के प्रनील शर्मा और आदित्य मोर ने कर्नाटक की आराध्या क्षितिज और श्रीनिकेत कन्नन की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हरा दिया. फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त नानिका बेंद्रम और सेजल भुटाडा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त आकृति सोनकुसारे और ऐश्वर्या जाधव को 6-3, 6-4 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. एकल विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र, 200 एआईटीए अंक और उपविजेता को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र, तथा 150 एआईटीए अंक मिले, जबकि युगल विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र मिला.

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

कोल्हापुर : महाराष्ट्र के क्वालीफायर अर्नव पापरकर और कर्नाटक की टी. साई जानवी यहां केडीएलटीए टेनिस कॉम्प्लेक्स में 18वीं रमेश देसाई मेमोरियल अंडर-16 टेनिस चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों के एकल में विजेता बने. लड़कों के कड़े मुकाबले वाले फाइनल में पुणे के क्वालीफायर पापरकर ने पहले सेट की हार के बाद वापसी करते हुए चौथे स्थान पर काबिज मुंबई के समर्थ सहिता को लगभग 2 मैचों में 2-6, 6-3, 6-2 से हरा दिया.

इस टूर्नामेंट के फाइनल में पुणे के क्वालीफायर पापरकर ने पहले सेट की हार के बाद वापसी करते हुए चौथे स्थान पर काबिज मुंबई के समर्थ सहिता को लगभग 2 घंटे में 2-6, 6-3, 6-2 से करारी शिकस्त दे दी. इस टूर्नामेंट का आयोजन महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ (एमएसएलटीए) और कोल्हापुर जिला टेनिस संघ (केडीएलटीए) द्वारा किया गया था. यह टूर्नामेंट डीवाई पाटिल द्वारा प्रायोजित था. इसमें बेंगलुरू की गैरवरीयता प्राप्त साई जानवी टी. ने तेलंगाना की नौवीं वरीयता प्राप्त ऋषिता बसीरेड्डी को 7-5, 6-2 से हराकर लड़कियों का एकल खिताब जीता.

Sai Janvi and Arnav Paparkar
साई जानवी और अर्नव पापरकर

लड़कों के डबल्स फाइनल में, चंडीगढ़ के प्रनील शर्मा और आदित्य मोर ने कर्नाटक की आराध्या क्षितिज और श्रीनिकेत कन्नन की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हरा दिया. फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त नानिका बेंद्रम और सेजल भुटाडा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त आकृति सोनकुसारे और ऐश्वर्या जाधव को 6-3, 6-4 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. एकल विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र, 200 एआईटीए अंक और उपविजेता को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र, तथा 150 एआईटीए अंक मिले, जबकि युगल विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र मिला.

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.