ETV Bharat / sports

निशानेबाजी में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, मिला 15वां ओलंपिक कोटा

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 9:36 PM IST

भारतीय निशानेबाज अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए कोटा हासिल करने में कामयाब हुए हैं. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अंगद और मैराज को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

qouta

दोहा : अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों का टिकट हासिल कर लिया है. टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए निशानेबाजी में भारत के अब 15 कोटा हो गए हैं.

रियो में भारत के 12 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था. इस लिहाज से भारत उस संख्या को पार कर चुका है. रियो में हालांकि भारत को एक भी पदक नहीं मिला था.

अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद
अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद

अंगद और मैराज ने रविवार को यहां 14वें एशियाई चैंपियनशिप में शॉट गन स्पर्धा में क्रमश : स्वर्ण और रजत जीता तथा ओलंपिक कोटा हासिल किया. शॉट गन स्पर्धा में अभी तक अंगद और मैराज ही ओलंपिक कोटा पाने में सफल रहे हैं.

ये भी पढ़े- अयोध्या के ऐतिहासिक फैसले पर खेल जगत ने दी प्रतिक्रिया

इससे पहले युवा भारतीय निशानेबाज एश्वर्य तोमर ने भारत को 13वां और पूर्व विश्व चैंपियन तेजस्विनी सावंत ने 12वां कोटा दिलाया था.

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अंगद और मैराज को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

दोहा : अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों का टिकट हासिल कर लिया है. टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए निशानेबाजी में भारत के अब 15 कोटा हो गए हैं.

रियो में भारत के 12 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था. इस लिहाज से भारत उस संख्या को पार कर चुका है. रियो में हालांकि भारत को एक भी पदक नहीं मिला था.

अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद
अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद

अंगद और मैराज ने रविवार को यहां 14वें एशियाई चैंपियनशिप में शॉट गन स्पर्धा में क्रमश : स्वर्ण और रजत जीता तथा ओलंपिक कोटा हासिल किया. शॉट गन स्पर्धा में अभी तक अंगद और मैराज ही ओलंपिक कोटा पाने में सफल रहे हैं.

ये भी पढ़े- अयोध्या के ऐतिहासिक फैसले पर खेल जगत ने दी प्रतिक्रिया

इससे पहले युवा भारतीय निशानेबाज एश्वर्य तोमर ने भारत को 13वां और पूर्व विश्व चैंपियन तेजस्विनी सावंत ने 12वां कोटा दिलाया था.

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अंगद और मैराज को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

Intro:Body:

अंगद और मैराज ने हासिल किया टोक्यो ओलंपिक का टिकट









भारतीय निशानेबाज अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए कोटा हासिल करने में कामयाब हुए हैं. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अंगद और मैराज को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

 



दोहा : अंगद वीर सिंह बाजवा और मैराज अहमद ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों का टिकट हासिल कर लिया है. टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए निशानेबाजी में भारत के अब 15 कोटा हो गए हैं.

रियो में भारत के 12 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था. इस लिहाज से भारत उस संख्या को पार कर चुका है. रियो में हालांकि भारत को एक भी पदक नहीं मिला था.



अंगद और मैराज ने रविवार को यहां 14वें एशियाई चैंपियनशिप में शॉट गन स्पर्धा में क्रमश : स्वर्ण और रजत जीता तथा ओलंपिक कोटा हासिल किया. शॉट गन स्पर्धा में अभी तक अंगद और मैराज ही ओलंपिक कोटा पाने में सफल रहे हैं.



इससे पहले युवा भारतीय निशानेबाज एश्वर्य तोमर ने भारत को 13वां और पूर्व विश्व चैंपियन तेजस्विनी सावंत ने 12वां कोटा दिलाया था.



केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अंगद और मैराज को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.