ETV Bharat / sports

ऑनलाइन नेशन्स कप के लिए भारत की मजबूत टीम में आनंद, गुजराती और हम्पी - ऑनलाइन नेशन्स कप

फिडे ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रैमनिक भारतीय टीम के सलाहकार हैं. टूर्नामेंट में छह पूर्व विश्व चैम्पियन भाग लेंगे.

vishwanathan ananad
vishwanathan ananad
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 11:56 AM IST

चेन्नई: पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद पांच से 10 मई तक होने वाले फिडे चेस डाट का ऑनलाइन नेशन्स कप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे.

भारतीय टीम में देश के दूसरे नंबर के खिलाड़ी विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा और कोनेरू हम्पी शामिल हैं. बी अधिबान और डी हरिका रिजर्व सदस्य हैं.

विदित गुजराती
विदित गुजराती

फिडे ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रैमनिक भारतीय टीम के सलाहकार हैं. टूर्नामेंट में छह पूर्व विश्व चैम्पियन भाग लेंगे.

टूर्नामेंट में चीन (औसत ईएलओ रेटिंग 2717) के बाद यूरोप (2687), रूस (2662), अमेरिका (2641), भारत (2605(और ‘शेष विश्व’ टीम (2597) हैं.

चीन की टीम में दुनिया के तीसरे नंबर के डिंग लिरेन, वांग हाओ, वेई यि और होऊ यिफान के साथ यु यांग्यी और मौजूदा महिला विश्व चैम्पियन जु वेंजुन हैं.

विश्वनाथन आनंद
विश्वनाथन आनंद

मजबूत यूरोपीय टीम की अगुआई फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव करेंगे जिसमें लेवोन अरोनियन, अनीश गिरी और अन्ना मुजीचुक शामिल हैं जबकि जान क्रिस्तोफ डुडा और नाना जागनिद्जे रिजर्व खिलाड़ी हैं, पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्परोव इसकी कप्तानी करेंगे. फिडे अध्यक्ष अरकाडी वोरकोविच ‘शेष विश्व’ टीम के कप्तान होंगे.

चेन्नई: पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद पांच से 10 मई तक होने वाले फिडे चेस डाट का ऑनलाइन नेशन्स कप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे.

भारतीय टीम में देश के दूसरे नंबर के खिलाड़ी विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा और कोनेरू हम्पी शामिल हैं. बी अधिबान और डी हरिका रिजर्व सदस्य हैं.

विदित गुजराती
विदित गुजराती

फिडे ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रैमनिक भारतीय टीम के सलाहकार हैं. टूर्नामेंट में छह पूर्व विश्व चैम्पियन भाग लेंगे.

टूर्नामेंट में चीन (औसत ईएलओ रेटिंग 2717) के बाद यूरोप (2687), रूस (2662), अमेरिका (2641), भारत (2605(और ‘शेष विश्व’ टीम (2597) हैं.

चीन की टीम में दुनिया के तीसरे नंबर के डिंग लिरेन, वांग हाओ, वेई यि और होऊ यिफान के साथ यु यांग्यी और मौजूदा महिला विश्व चैम्पियन जु वेंजुन हैं.

विश्वनाथन आनंद
विश्वनाथन आनंद

मजबूत यूरोपीय टीम की अगुआई फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव करेंगे जिसमें लेवोन अरोनियन, अनीश गिरी और अन्ना मुजीचुक शामिल हैं जबकि जान क्रिस्तोफ डुडा और नाना जागनिद्जे रिजर्व खिलाड़ी हैं, पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्परोव इसकी कप्तानी करेंगे. फिडे अध्यक्ष अरकाडी वोरकोविच ‘शेष विश्व’ टीम के कप्तान होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.