नई दिल्ली: एशियाई खेलों के चैम्पियन मुक्केबाज अमित पंघाल ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से अपने बचपन के कोच अनिल धनकड़ को पटियाला में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में शामिल करने की अनुमति देने का अनुरोध किया.
अमित ने कहा कि उन्होंने साई और खेल मंत्रालय दोनों को अधिकारिक रूप से अपना यह प्रस्ताव भेजा है लेकिन उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.
विश्व चैम्पियनशिप में भारत के पहले और एकमात्र रजत पदकधारी पंघाल ने कहा, "मैं केवल अनुरोध ही कर सकता हूं और मैंने ऐसा कर दिया है. मैं जवाब का इंतजार कर रहा हूं, अभी तक कुछ जवाब नहीं मिला है. मंत्रालय को मैंने अंतिम मेल सोमवार को भेजा था."
उन्होंने खुलासा किया कि मैंने मार्च में ओलंपिक क्वालीफायर से पहले भी यह अनुरोध किया था लेकिन तब भी कोई जवाब नहीं मिला था. विश्व नंबर एक (52 किग्रा वर्ग में) मुक्केबाज ने हमेशा धनकड़ को अपने करियर के लिए श्रेय दिया है और उन्होंने अपने कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार देने का अनुरोध किया था.
उन्होंने कहा, मैंने हाई प्रफॉर्मेंट डायरेकटर सनतीयागो नीवा से इस बारे में बात की, उन्होंने मुझसे कहा कि कोच साहब को पहले कुछ महीने युथ कैंप में बीताने होंगे. लेकिन मैं उनको यहां कैंप में चाहता हूं."