ETV Bharat / sports

अमित पंघाल ने अपने कोच को नेशनल कैंप में शामिल करने का किया अनुरोध - Wrestling National camp

मुक्केबाज अमित पंघाल ने कहा कि उन्होंने साई और खेल मंत्रालय दोनों को अधिकारिक रूप से यह प्रस्ताव भेजा है कि उनके बचपन के कोच अनिल धनकड़ को पटियाला में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में शामिल करने की अनुमति दी जाए.

Amit Panghal
Amit Panghal
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 5:17 PM IST

नई दिल्ली: एशियाई खेलों के चैम्पियन मुक्केबाज अमित पंघाल ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से अपने बचपन के कोच अनिल धनकड़ को पटियाला में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में शामिल करने की अनुमति देने का अनुरोध किया.

अमित ने कहा कि उन्होंने साई और खेल मंत्रालय दोनों को अधिकारिक रूप से अपना यह प्रस्ताव भेजा है लेकिन उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

Amit Panghal, SAI, WFI
अपने बचपन के कोच अनिल धनकड़ के साथ अमित पंघाल

विश्व चैम्पियनशिप में भारत के पहले और एकमात्र रजत पदकधारी पंघाल ने कहा, "मैं केवल अनुरोध ही कर सकता हूं और मैंने ऐसा कर दिया है. मैं जवाब का इंतजार कर रहा हूं, अभी तक कुछ जवाब नहीं मिला है. मंत्रालय को मैंने अंतिम मेल सोमवार को भेजा था."

Amit Panghal, SAI, WFI
अमित पंघाल

उन्होंने खुलासा किया कि मैंने मार्च में ओलंपिक क्वालीफायर से पहले भी यह अनुरोध किया था लेकिन तब भी कोई जवाब नहीं मिला था. विश्व नंबर एक (52 किग्रा वर्ग में) मुक्केबाज ने हमेशा धनकड़ को अपने करियर के लिए श्रेय दिया है और उन्होंने अपने कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार देने का अनुरोध किया था.

उन्होंने कहा, मैंने हाई प्रफॉर्मेंट डायरेकटर सनतीयागो नीवा से इस बारे में बात की, उन्होंने मुझसे कहा कि कोच साहब को पहले कुछ महीने युथ कैंप में बीताने होंगे. लेकिन मैं उनको यहां कैंप में चाहता हूं."

नई दिल्ली: एशियाई खेलों के चैम्पियन मुक्केबाज अमित पंघाल ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से अपने बचपन के कोच अनिल धनकड़ को पटियाला में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में शामिल करने की अनुमति देने का अनुरोध किया.

अमित ने कहा कि उन्होंने साई और खेल मंत्रालय दोनों को अधिकारिक रूप से अपना यह प्रस्ताव भेजा है लेकिन उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

Amit Panghal, SAI, WFI
अपने बचपन के कोच अनिल धनकड़ के साथ अमित पंघाल

विश्व चैम्पियनशिप में भारत के पहले और एकमात्र रजत पदकधारी पंघाल ने कहा, "मैं केवल अनुरोध ही कर सकता हूं और मैंने ऐसा कर दिया है. मैं जवाब का इंतजार कर रहा हूं, अभी तक कुछ जवाब नहीं मिला है. मंत्रालय को मैंने अंतिम मेल सोमवार को भेजा था."

Amit Panghal, SAI, WFI
अमित पंघाल

उन्होंने खुलासा किया कि मैंने मार्च में ओलंपिक क्वालीफायर से पहले भी यह अनुरोध किया था लेकिन तब भी कोई जवाब नहीं मिला था. विश्व नंबर एक (52 किग्रा वर्ग में) मुक्केबाज ने हमेशा धनकड़ को अपने करियर के लिए श्रेय दिया है और उन्होंने अपने कोच को द्रोणाचार्य पुरस्कार देने का अनुरोध किया था.

उन्होंने कहा, मैंने हाई प्रफॉर्मेंट डायरेकटर सनतीयागो नीवा से इस बारे में बात की, उन्होंने मुझसे कहा कि कोच साहब को पहले कुछ महीने युथ कैंप में बीताने होंगे. लेकिन मैं उनको यहां कैंप में चाहता हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.