ETV Bharat / sports

अमेरिकी कोच को यौन शोषण के अपराध में 180 साल की सजा - स्टीफन आईओवा ब्रैनस्टोमर्स

अमेरिकी जिला अदालत ने यूथ बास्केटबॉल कोच ग्रेग स्टीफन को यौन शोषण के कई अपराधों के कारण 180 साल जेल की सजा सुनाई है. 43 वर्षीय स्टीफन को 400 लड़कों के साथ यौन शोषण का दोषी पाया गया है.

Basketball
author img

By

Published : May 4, 2019, 6:25 PM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के यूथ बास्केटबॉल कोच को यौन शोषण के कई अपराधों के कारण अमेरिकी जिला अदालत ने 180 साल जेल की सजा सुनाई है.

गौरतलब है कि 43 साल के ग्रेग स्टीफन को कई वर्षो तक 400 लड़कों के साथ यौन शोषण करने का दोषी पाया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीफन आईओवा ब्रैनस्टोमर्स में एलिय यूथ प्रोग्राम चलाते हैं. उन्होंने लड़कों को कपड़े उतारते हुए होटल में या अपने दो निवासों में सोते समय कैमरे में रिकार्ड किया.

ग्रेग स्टीफन
ग्रेग स्टीफन

स्टीफन के वकील ने उनके लिए 20 साल की सजा की बात कही थी और इसके पीछे दलील थी कि वो अब समाज के लिए खतरा नहीं हैं. उनके विरोधी वकील ने इस पर तर्क करते हुए कहा कि स्टीफन ने खुद 13 बच्चों के निजी अंगों को छूने की बात को कबूला है.

एक लड़के ने पुलिस को बताया कि वो कई वर्षो तक चुप रहा क्योंकि स्टीफन का ताल्लुक उसके कॉलेज की फुटबॉल टीम से भी था.

जिला न्यायाधीश सी.जे. विलियम्स ने कहा,"जो नुकसान स्टीफन ने बच्चों का किया है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती."

स्टीफन ने कहा है कि उनको इस बात का पछतावा रहेगा कि एक कोच के तौर पर उनकी उपलब्धियों को अब नजरअंदाज किया जाएगा. इस पर विलियम्स ने पलटवार करते हुए कहा कि जो उन्होंने बच्चों के साथ किया उसके लिए उन्हें कड़ी सजा दिया जाना चाहिए तभी उन्हें सही पछतावा होगा.

वॉशिंगटन: अमेरिका के यूथ बास्केटबॉल कोच को यौन शोषण के कई अपराधों के कारण अमेरिकी जिला अदालत ने 180 साल जेल की सजा सुनाई है.

गौरतलब है कि 43 साल के ग्रेग स्टीफन को कई वर्षो तक 400 लड़कों के साथ यौन शोषण करने का दोषी पाया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीफन आईओवा ब्रैनस्टोमर्स में एलिय यूथ प्रोग्राम चलाते हैं. उन्होंने लड़कों को कपड़े उतारते हुए होटल में या अपने दो निवासों में सोते समय कैमरे में रिकार्ड किया.

ग्रेग स्टीफन
ग्रेग स्टीफन

स्टीफन के वकील ने उनके लिए 20 साल की सजा की बात कही थी और इसके पीछे दलील थी कि वो अब समाज के लिए खतरा नहीं हैं. उनके विरोधी वकील ने इस पर तर्क करते हुए कहा कि स्टीफन ने खुद 13 बच्चों के निजी अंगों को छूने की बात को कबूला है.

एक लड़के ने पुलिस को बताया कि वो कई वर्षो तक चुप रहा क्योंकि स्टीफन का ताल्लुक उसके कॉलेज की फुटबॉल टीम से भी था.

जिला न्यायाधीश सी.जे. विलियम्स ने कहा,"जो नुकसान स्टीफन ने बच्चों का किया है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती."

स्टीफन ने कहा है कि उनको इस बात का पछतावा रहेगा कि एक कोच के तौर पर उनकी उपलब्धियों को अब नजरअंदाज किया जाएगा. इस पर विलियम्स ने पलटवार करते हुए कहा कि जो उन्होंने बच्चों के साथ किया उसके लिए उन्हें कड़ी सजा दिया जाना चाहिए तभी उन्हें सही पछतावा होगा.

Intro:Body:

अमेरिकी कोच को यौन शोषण के अपराध में 180 साल की सजा



 



अमेरिकी जिला अदालत ने यूथ बास्केटबॉल कोच ग्रेग स्टीफन को यौन शोषण के कई अपराधों के कारण 180 साल जेल की सजा सुनाई है. 43 वर्षीय स्टीफन को 400 लड़कों के साथ यौन शोषण का दोषी पाया गया है.



वॉशिंगटन: अमेरिका के यूथ बास्केटबॉल कोच को यौन शोषण के कई अपराधों के कारण अमेरिकी जिला अदालत ने 180 साल जेल की सजा सुनाई है.



गौरतलब है कि 43 साल के ग्रेग स्टीफन को कई वर्षो तक 400 लड़कों के साथ यौन शोषण करने का दोषी पाया गया.



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीफन आईओवा ब्रैनस्टोमर्स में एलिय यूथ प्रोग्राम चलाते हैं. उन्होंने लड़कों को कपड़े उतारते हुए होटल में या अपने दो निवासों में सोते समय कैमरे में रिकार्ड किया.



स्टीफन के वकील ने उनके लिए 20 साल की सजा की बात कही थी और इसके पीछे दलील थी कि वो अब समाज के लिए खतरा नहीं हैं. उनके विरोधी वकील ने इस पर तर्क करते हुए कहा कि स्टीफन ने खुद 13 बच्चों के निजी अंगों को छूने की बात को कबूला है.



एक लड़के ने पुलिस को बताया कि वो कई वर्षो तक चुप रहा क्योंकि स्टीफन का ताल्लुक उसके कॉलेज की फुटबॉल टीम से भी था.



जिला न्यायाधीश सी.जे. विलियम्स ने कहा,"जो नुकसान स्टीफन ने बच्चों का किया है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती."



स्टीफन ने कहा है कि उनको इस बात का पछतावा रहेगा कि एक कोच के तौर पर उनकी उपलब्धियों को अब नजरअंदाज किया जाएगा. इस पर विलियम्स ने पलटवार करते हुए कहा कि जो उन्होंने बच्चों के साथ किया उसके लिए उन्हें कड़ी सजा दिया जाना चाहिए तभी उन्हें सही पछतावा होगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.