ETV Bharat / sports

डकार रैली में हिस्सा लेने वाले पहले एफ-1 चैंपियन बनेंगे अलोंसो - के फर्नाडो अलोंसो

डकार रैली में अबतक 20 एफ-1 ड्राइवरों ने हिस्सा लिया है, लेकिन अलोंसो इसमें हिस्सा लेने वाले पहले विश्व चैम्पियन होंगे.

Dakar rally
Dakar rally
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 4:41 PM IST

मेड्रिड : स्पेन के फर्नाडो अलोंसो डकार रैली में हिस्सा लेने वाले पहले फॉर्मूला-1 चैम्पियन बनेंगे. डकार रैली की शुरुआत सऊदी अरब में रविवार से शुरू हो रही है. एक समाचार एजेंसी ने अलोंसो के हवाले से लिखा, "ये मेरे करियर की अभी तक की सबसे बड़ी चुनौती है."

अलोंसो 2005 और 2006 में एफ-1 चैम्पियनशिप जीत चुके हैं.

फर्नाडो अलोंसो
फर्नाडो अलोंसो

ये भी पढ़े- ओलंपिक क्वालीफायर से पहले जर्मनी के साथ अभ्यास करेगी भारतीय पुरुष टीम

अभी तक कुल 20 एफ-1 ड्राइवरों ने डकार रैली में हिस्सा लिया है, लेकिन अलोंसो इसमें हिस्सा लेने वाले पहले विश्व चैम्पियन होंगे.

बेल्जियम के जैकी लेक्स 1983 में डकार रैली में हिस्सा लेने वाले पहले एफ-1 ड्राइवर बने.

मेड्रिड : स्पेन के फर्नाडो अलोंसो डकार रैली में हिस्सा लेने वाले पहले फॉर्मूला-1 चैम्पियन बनेंगे. डकार रैली की शुरुआत सऊदी अरब में रविवार से शुरू हो रही है. एक समाचार एजेंसी ने अलोंसो के हवाले से लिखा, "ये मेरे करियर की अभी तक की सबसे बड़ी चुनौती है."

अलोंसो 2005 और 2006 में एफ-1 चैम्पियनशिप जीत चुके हैं.

फर्नाडो अलोंसो
फर्नाडो अलोंसो

ये भी पढ़े- ओलंपिक क्वालीफायर से पहले जर्मनी के साथ अभ्यास करेगी भारतीय पुरुष टीम

अभी तक कुल 20 एफ-1 ड्राइवरों ने डकार रैली में हिस्सा लिया है, लेकिन अलोंसो इसमें हिस्सा लेने वाले पहले विश्व चैम्पियन होंगे.

बेल्जियम के जैकी लेक्स 1983 में डकार रैली में हिस्सा लेने वाले पहले एफ-1 ड्राइवर बने.

Intro:Body:

डकार रैली में हिस्सा लेने वाले पहले एफ-1 चैंपियन बनेंगे अलोंसो









 डकार रैली में अबतक 20 एफ-1 ड्राइवरों ने हिस्सा लिया है, लेकिन अलोंसो इसमें हिस्सा लेने वाले पहले विश्व चैम्पियन होंगे.





मेड्रिड : स्पेन के फर्नाडो अलोंसो डकार रैली में हिस्सा लेने वाले पहले फॉर्मूला-1 चैम्पियन बनेंगे. डकार रैली की शुरुआत सऊदी अरब में रविवार से शुरू हो रही है. एक समाचार एजेंसी ने अलोंसो के हवाले से लिखा, "ये मेरे करियर की अभी तक की सबसे बड़ी चुनौती है."

अलोंसो 2005 और 2006 में एफ-1 चैम्पियनशिप जीत चुके हैं.

अभी तक कुल 20 एफ-1 ड्राइवरों ने डकार रैली में हिस्सा लिया है, लेकिन अलोंसो इसमें हिस्सा लेने वाले पहले विश्व चैम्पियन होंगे.

बेल्जियम के जैकी लेक्स 1983 में डकार रैली में हिस्सा लेने वाले पहले एफ-1 ड्राइवर बने.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.