नई दिल्ली: भारत में खेले जा रहे एएफसी महिला एशिया कप में भारतीय फुटबॉल टीम के सभी मैच रद्द कर दिए गए हैं. क्योंकि टीम में 13 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गई थीं. इसलिए टीम को टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा. इसकी जानकारी एशियाई फुटबॉल महासंघ ने सोमवार को दी.
बता दें, भारतीय महिला टीम को रविवार को चीनी ताइपे के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलना था, लेकिन टीम में कोविड की दखलअंदाजी के कारण मैच के लिए पर्याप्त खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो सकीं और इसलिए मैच रद्द कर दिया गया था.
-
🚨OFFICIAL🚨
— #WAC2022 (@afcasiancup) January 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🇮🇳 India have withdrawn from the #WAC2022. All their matches are now cancelled and considered null and void!https://t.co/sEBQ6hQ5P2
">🚨OFFICIAL🚨
— #WAC2022 (@afcasiancup) January 24, 2022
🇮🇳 India have withdrawn from the #WAC2022. All their matches are now cancelled and considered null and void!https://t.co/sEBQ6hQ5P2🚨OFFICIAL🚨
— #WAC2022 (@afcasiancup) January 24, 2022
🇮🇳 India have withdrawn from the #WAC2022. All their matches are now cancelled and considered null and void!https://t.co/sEBQ6hQ5P2
एएफसी ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है कि नियमों के हिसाब इसे भारत के टूर्नामेंट से नाम वापस लेना जैसा माना गया है. एएफसी महिला एशिया कप में भारत और चीनी ताइपे मैच के कैंसिल होने के बाद अनुच्छेद 4.1 के मुताबिक भारत को टूर्नामेंट से नाम वापस लेने वाली टीम मान लिया गया है. इसी के साथ अनुच्छेद 6.5.5 के तहत भारत के सभी मैच कैंसिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: जापान ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 2-0 से हराया
एएफसी के मुताबिक, भारत ने इस टूर्नामेंट में अभी तक जो मैच खेले थे, उन्हें अंकतालिका को अंतिम रूप दिए जाने के समय गिना नहीं जाएगा. भारत ने इससे पहले ईरान के खिलाफ मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा था. भारत ग्रुप-ए में आठ बार की विजेता चीन, चीनी ताइपे और ईरान की टीमें थीं. भारत को बुधवार को चीन के खिलाफ मैच खेलना था. भारत के हटने के बाद अब इस ग्रुप में तीन टीमें ही रह गई हैं.
अनुच्छेद 7.3 के मुताबिक, किसी भी तरह के संदेह को दूर करने के लिए उन मैचों के सभी अंक और गोल ग्रुप की अंतिम रैंकिंग का फैसला करते हुए चर्चा में नहीं लिए जाएंगे. अनुच्छेद 7.4 के मुताबिक, तीसरे स्थान की सर्वश्रेष्ठ टीम को लेकर गणना करने से पहले अब एएफसी के टूर्नामेंट मैन्युल के एपेंडिक्स 2 को ध्यान में रखा जाएगा. तीसरे स्थान की टीमों की अंतिम तुलना करने में किसी तरह का भेदभाव न हो, इसलिए ग्रुप बी और सी में पहली, दूसरी और तीसरे स्थान की टीमों के चौथे स्थान की टीम के साथ हुए मैचों को नहीं गिना जाएगा.
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना बनीं 2021 की बेस्ट महिला क्रिकेटर, दूसरी बार मिला यह सम्मान
बताते चलें, नियमों के हिसाब से अगर कोई टीम टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद अपना नाम वापस लेती है तो उसके सभी मैच कैंसिल माने जाते हैं. इन मैचों में किए गए गोल और हासिल किए गए अंकों को अंतिम रैंकिंग के लिए नहीं गिना जाता.