ETV Bharat / sports

HSBC चैम्पियनशिप में शुभांकर और गगनजीत पर होंगी सभी की निगाहें

एचएसबीसी चैम्पियनशिप में शुभांकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर, और एसएसपी चौरसिया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. तीनों खिलाड़ियों की नजरें नए साल की सकारात्मक शुरुआत करने पर होंगी.

GOLF
GOLF
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:08 PM IST

नई दिल्ली: अबु धाबी गोल्फ क्लब में गुरुवार से शुरू हो रही एचएसबीसी चैम्पियनशिप में भारत की उम्मीदों का दारोमदार युवा शुभांकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर, और एसएसपी चौरसिया पर होगा.

गगनजीत भुल्लर
गगनजीत भुल्लर
ये तीनों इस टूर्नामेंट से नए साल में अच्छी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे. 2019 के आखिरी टूर्नामेंट मॉरीशस ओपन में ये तीनों खिलाड़ी कट भी हासिल नहीं कर सके थे.

ये भी पढ़े- खिलाड़ियों से रिजिजू-शेट्टी की अपील, नशा मुक्त खेल संस्कृति विकसीत करने को कहा

अब तीनों खिलाड़ियों की नजरें नए साल की सकारात्मक शुरुआत पर होंगी.

एसएसपी चौरसिया
एसएसपी चौरसिया
इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-1 ब्रूक्स कोएप्का भी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं नेडबैंक चैलेंज में जीत हासिल कर 2019 का समापन करने वाले टॉमी फ्लीटवुड भी कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे. मौजूदा विजेता शेन लॉरी भी अपना खिताब बचाने उतरेंगे.

नई दिल्ली: अबु धाबी गोल्फ क्लब में गुरुवार से शुरू हो रही एचएसबीसी चैम्पियनशिप में भारत की उम्मीदों का दारोमदार युवा शुभांकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर, और एसएसपी चौरसिया पर होगा.

गगनजीत भुल्लर
गगनजीत भुल्लर
ये तीनों इस टूर्नामेंट से नए साल में अच्छी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे. 2019 के आखिरी टूर्नामेंट मॉरीशस ओपन में ये तीनों खिलाड़ी कट भी हासिल नहीं कर सके थे.

ये भी पढ़े- खिलाड़ियों से रिजिजू-शेट्टी की अपील, नशा मुक्त खेल संस्कृति विकसीत करने को कहा

अब तीनों खिलाड़ियों की नजरें नए साल की सकारात्मक शुरुआत पर होंगी.

एसएसपी चौरसिया
एसएसपी चौरसिया
इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-1 ब्रूक्स कोएप्का भी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं नेडबैंक चैलेंज में जीत हासिल कर 2019 का समापन करने वाले टॉमी फ्लीटवुड भी कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे. मौजूदा विजेता शेन लॉरी भी अपना खिताब बचाने उतरेंगे.
Intro:Body:

HSBC चैम्पियनशिप में शुभांकर और गगनजीत पर होंगी सभी की निगाहें



 





एचएसबीसी चैम्पियनशिप में शुभांकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर, और एसएसपी चौरसिया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. तीनों खिलाड़ियों की नजरें नए साल की सकारात्मक शुरुआत करने पर होंगी.





नई दिल्ली: अबु धाबी गोल्फ क्लब में गुरुवार से शुरू हो रही एचएसबीसी चैम्पियनशिप में भारत की उम्मीदों का दारोमदार युवा शुभांकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर, और एसएसपी चौरसिया पर होगा.

ये तीनों इस टूर्नामेंट से नए साल में अच्छी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे. 2019 के आखिरी टूर्नामेंट मॉरीशस ओपन में ये तीनों खिलाड़ी कट भी हासिल नहीं कर सके थे.

अब तीनों खिलाड़ियों की नजरें नए साल की सकारात्मक शुरुआत पर होंगी.

इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-1 ब्रूक्स कोएप्का भी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं नेडबैंक चैलेंज में जीत हासिल कर 2019 का समापन करने वाले टॉमी फ्लीटवुड भी कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश करेंगे. मौजूदा विजेता शेन लॉरी भी अपना खिताब बचाने उतरेंगे.






Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.