चेन्नई: तमिलनाडु सरकार और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) यहां होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए एक डिजाइन प्रतियोगिता, लोगो, मसकॉट और टैगलाइन आयोजित कर रहे हैं.
एआईसीएफ के सचिव भरत सिंह चौहान ने आईएएनएस को बताया, तीनों प्रतियोगिताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें पहला पुरस्कार 75,000 रुपए, दूसरा 50,000 रुपए और तीसरा पुरस्कार 25,000 रुपए होगा. इसके अलावा, पांच और पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रतियोगिता भारत के सभी भारतीय नागरिकों, एजेंसियों और संगठनों के लिए खुली है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली दीवास ने 3BL महिला बास्केटबॉल लीग का खिताब जीता
प्रवेश की अंतिम तिथि 26 मार्च है और परिणाम 15 जुलाई, 2022 को घोषित किए जाएंगे. एआईसीएफ के अनुसार, प्रतियोगिता के लिए सभी प्रविष्टियां दिए गए गूगल फॉर्म के माध्यम से जमा की जानी चाहिए. गूगल फॉर्म एआईसीएफ की वेबसाइट पर उपलब्ध है. (वेंकटचारी जगन्नाथन से 'वी डॉट जगन्नाथन एट द रेट आईएएनएस डॉट इन' पर संपर्क किया जा सकता है.